scriptदेश भर के कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में पिरोने के लिए कांग्रेस की नई रणनीति | Congress President Rahul Gandhi New Strategy to Unite Workers | Patrika News

देश भर के कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में पिरोने के लिए कांग्रेस की नई रणनीति

locationवाराणसीPublished: Dec 04, 2018 08:52:58 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

रणनीति के तहत राहुल गांधी ने लांच किया ‘शक्ति’, बनारस में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राहुल राव ने कांग्रेस अध्यक्ष की सोच को बनारस के युवा कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया शक्ति।

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

वाराणसी. पार्टी की एकजुटता, कार्यकर्ताओं की ताकत के भरपूर इस्तेमाल के लिए कांग्रेस ने एक हाइटेक स्कीम लॉंच की है। इसका नाम दिया है ‘शक्ति’। इसका लोकार्पण मंगलवार को बनारस में किया गया। इसके लिए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राहुल राव पहुंचे थे।
राव ने मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में ‘शक्ति’ लांच किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि मतदाताओं को जोड़ने व कार्यकर्ताओं को शीर्ष नेतृत्व से सीधा संवाद के लिए “शक्ति” प्रोजेक्ट लांच किया जा रहा है। कहा कि इस शक्ति प्रोजेक्ट के जरिए वाराणसी के ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें। उन्होने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि उसकी बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता हैं जो देश के हर गांव, शहर, ब्लॉक और हर बूथ में रहते हैं। पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ना चाहती है। उसकी आवाज सुनना चाहती है। उनकी मदद से पार्टी का संदेश हर
क्या है शक्ति
इस शक्ति प्रोजेक्ट को खुद राहुल गांधी ने लॉंच किया है। इसका उद्देश्य पूरे कांग्रेस परिवर को एक सूत्र में जोड़ना है। एक दूसरे को ताकत प्रदान करना है। सोच है कि इसके तहत हर बूथ, हर ब्लॉक, हर गांव, हर शहर, हर जिले में कांग्रेस की आवाज बनेगा। इसके माध्यम से निम्न उद्देश्यों की पूर्ति होगी…

– कांग्रेस नेतृत्व अपना संदेश, सुझाव सीधे पहुंचाएंगे
-कोई भी अपना संदेश,सुझाव सीधे कांग्रेस नेतृत्व तक पहुंचा सकता है
-देश व प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओ से जुड़ सकते हैं, उनसे संवाद स्थापित कर सकते हैं
-कांग्रेस और उसके नेतृत्व की गतिविधियों की जानकारी लगातार प्राप्त कर सकते हैं
– कांग्रेस के लिए किए जा रहे संघर्ष को पहचाना और सम्मानित किया जा सकता है
ऐसे जुड़ें शक्ति से
अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में अपना वोटर आईडी नंबर डालें और 8108039595 पर मैसेज करें। कुछ देर बाद शक्ति में सफल पंजीकरण करवाने पर पंजीकरण का मैसेज आएगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से एक फोन कॉल मैसेज भी आएगा।
ये रखें ध्यान
अपना वोटर आईडी नंबर केवल अपने मोबाइल नंबर से ही भेजें तथा एक मोबाइल से सिर्फ एक ही पंजीकरण कराएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो