वाराणसी

कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची, सिद्धू भी शामिल

पंजाब, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के सीएम साथ तेजस्वी भी भरेंगे जोश।

वाराणसीMar 24, 2019 / 08:44 pm

Ajay Chaturvedi

कांग्रेस फ्लैग

वाराणसी. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची रविवार को जारी कर दी। इस सूच में 40 दिग्गजों को शामिल किया गया है। इन स्टार प्रचारकों में पंजाब के विवादित मंत्री और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को भी शामिल किया गया है।
लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए यूपी के रण को प्रभावी बनाने के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू को शामिल किया गया है।
इसके अलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के अलावा पंजाब के चर्चित मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को भी शामिल किया गया है। इनके अलावा मल्लिकार्जुन खडगे, पीएल पुनिया, मीरा कुमार,
अन्य स्टार प्रचारक हैं

मोहसिना किदवई, गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरीश रावत, सचिन पायलट, अशोक तंवर, तेजस्वि यादव, मो अजहरुद्दीन, प्रमोद तिवारी, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, प्रदीप जैन आदित्य, राजीव शुक्ला, राजाराम पाल, इमरान मसूद, विश्वेंद्र सिंह, नदीम जावेद, हार्दिक पटेल, कुमारी शैलजा, तमरध्वज साहू, अवतार सिंह बंधाना, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और मीम अफजल।

Home / Varanasi / कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची, सिद्धू भी शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.