51 दिन बाद गुरुवार को मिले 5 केस वाराणसी में 51 दिन बाद एक साथ कोरोना के पांच संक्रमित केस मिले हैं। इससे पूर्व सात मार्च कोरोना के 9 केस मिले थे। ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमण की दर 0.13 फीसद हो गई है।
कैंसर पीड़ित निकला कोरोना संक्रमित कोविड लैब से गुरुवार की शाम आई रिपोर्ट में पांच संक्रमित केस की पुष्टि हुई। बताया गया कि इन संक्रमितों में लहरतारा के 69 व 58 वर्षीय पुरुष इंदिरा नगर की 50 वर्षीय महिला, गोंडा निवासी 43 वर्षीय व आजमगढ़ निवासी 19 वर्षीय युवक संक्रमित पाए गए हैं। लहरतार के 56 वर्षीय पुरुष कैंसर पीड़ित हैं। वो होमी भाभा कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए आए थे और कोविड जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं गोंडा और आजमगढ़ निवासी बीएचयू अस्पताल में इलाज के लिए आए थे।
9 दिन में 17 संक्रमित कोविड रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 9 दिन में बनारस में हुई जांच में 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये दीगर है कि अन्य शहरों के मुकाबले स्थिति अभी नियंत्रण में है। लेकिन जिस तरह से बीएचयू जंतु विज्ञान विभाग के प्रो ज्ञानेश्वर चौबे ने सीरो सर्वे के आधार पर बताया है कि लोगों की हर्ड इम्यूनिटी में 28-30 फीसद की गिरावट आई है उसे लेकर लोगों में दहशत जरूर है। ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है।
कोविड गाइडलाइन को नकारना खड़ी कर सकता है मुसीबत एमआरयू लैब प्रभारी प्रो रॉयना सिंह का कहना है कि कोविड गाइडलाइन को नकारना बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है। ऐसे में हर किसी को चाहिए कि घर से बाहर निकलें तो मास्क पहन कर निकलें। यहां तक कि बच्चों को भी संभाल कर रखें, क्योंकि अभिभावकों से बच्चों को ज्यादा खतरा है।