गुरुवार शाम की रिपोर्ट पर गौर करें तो वाराणसी के आराजीलाइन में 12, बड़ागांव में 5 चिरईगांव में 12, चोलापुर में 21 और हरहुआ विकास खंड में 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा पिंडरा में 12, सेवापुरी में 14 संक्रमित मिले हैं। यहां बता दें कि एक पखवारा पहले तक ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों कीं संख्या नगण्य रही। इक्का-दुक्का मरीज ही मिल रहे थे।
-नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक
-वाटर पार्क, पर्यटन स्थल, आर्कियोलाजिकल स्थल, म्यूजियम, स्वीमिंग पुल बंद रहेंगे
-पार्क, सभी घाट, मैदान, स्टेडियम, धरना स्थल पर शाम चार बजे के बाद कोई गतिविधि नहीं
-नाव पर घूमने के लिए महज पर्यटकों को छूट
-गंगा पार रेती हो या अन्य सार्वजनिक स्थल पर में समूह में एकत्र होने पर रोक
इन पर भी जारी रहेगा प्रतिबंध -सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट होटल के रेस्टोरेंट फूड प्वाइंट्स पर अधिकतम 50 फीसद लोग ही रहेंगे
-मास्क नहीं तो सामान नहीं
-दुकानदार बिना मास्क मिला तो दुकान, प्रतिष्ठान होंगे बंद
-आटो रिक्शा व ई रिक्शा पर अधिकतम 4 सवारी