scriptवराणासी में कोरोना का कहर, धारा 144 लागू, 31 जुलाई तक धार्मिक अयोजनों पर भी रोक, सिर्फ ज़रूरी सेवाओं को छूट | Coronavirus section 144 imposed in varanasi essential services Allowed | Patrika News
वाराणसी

वराणासी में कोरोना का कहर, धारा 144 लागू, 31 जुलाई तक धार्मिक अयोजनों पर भी रोक, सिर्फ ज़रूरी सेवाओं को छूट

पिछले 10 दिनों में वाराणसी में कोरोना पॉज़िटिव केसों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। गुरुवार को दिन में फिर 11 मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज़ की मौत भी हुई है। बुधवार को भी 29 कोरोना पॉज़िटिव सामने आए थे और एक मौत हुई थी। इसके साथ ही वाराणसी में अब तक जान गंवाने वालों की तादाद 21 तक पहुंच चुकी है। जबकि ज़िले में संक्रमितों की संख्या 536 पहुंच गयी। हालांकि गुरुवार की दोपहर तक 307 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके थे। जबकि बनारस के तीन अस्पतालों में 208 लोगों का इलाज चल रहा है।

वाराणसीJul 02, 2020 / 06:09 pm

रफतउद्दीन फरीद

Coronavirus

कोरोना वायरस

वाराणसी. यूपी के वाराणसी में पिछले 10 दिनों में कोरोना के मरीज़ों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि के बाद यहां ज़िले में 31 जुलाई तक धारा 144 लागू कर दी गई है। खुले में खेलने, सड़क पर घूमने से लेकर बिना किसी वाजिब और बेहद ज़रूरी वजह के घर से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी है। यही नहीं बनारस में धर्मिक आयोजनों पर भी 31 जुलाई तक रोक लगा दी गई है और बारात घर, मैरेज हॉल एवं बैंक्वेट हॉल सभी प्रकार के सामाजिक समारोह के लिए बंद कर दिए गए हैं।

 

बिना किसी ठोस वजह के घर से बाहर निकलने पर सज़ा के तौर पर सात दिन के लिये क्वारंटीन कर दिया जाएगा। 10 साल से कम उम्र के बच्चे अगर बिना मेडिकल इमरजेंसी/तात्कालिक आकस्मिकता के अलावा अगर घर से बाहर निकलें तो उनके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बनरास में निषेधाज्ञा लागू करते हुए कड़ा निर्देश जारी किया है कि इसे तोड़ने वालों कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने इसका पालन कराने के लिये पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देशित किया है।

 

पिछले 10 दिनों में वाराणसी में कोरोना पॉज़िटिव केसों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। गुरुवार को दिन में फिर 11 मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज़ की मौत भी हुई है। बुधवार को भी 29 कोरोना पॉज़िटिव सामने आए थे और एक मौत हुई थी। इसके साथ ही वाराणसी में अब तक जान गंवाने वालों की तादाद 21 तक पहुंच चुकी है। जबकि ज़िले में संक्रमितों की संख्या 536 पहुंच गयी। हालांकि गुरुवार की दोपहर तक 307 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके थे। जबकि बनारस के तीन अस्पतालों में 208 लोगों का इलाज चल रहा है।

 

प्रतिबंधों के मुख्य बिंदु

Home / Varanasi / वराणासी में कोरोना का कहर, धारा 144 लागू, 31 जुलाई तक धार्मिक अयोजनों पर भी रोक, सिर्फ ज़रूरी सेवाओं को छूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो