इकाना में किसका होगा पलड़ा भारी, इंडिया-इंग्लैंड टीम में कौन खिलाड़ी है एक्स फैक्टर, जानिए क्रिकेटर्स की राय
वाराणसीPublished: Oct 29, 2023 12:29:23 pm
क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार अब धीरे-धीरे रोमांचक दौर में पहुंच गया है। दो दिनों में दो सांस रोक देने वाले मुकाबले हुए हैं। ऐसे में आज होने वाले भारत और इंग्लैंड क्रिकेट मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हैं। काशी के क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी भी इस मैच के रोमांच से जुड़ गए हैं। आज के मैच में किसका पलड़ा भारी और कौन होगा एक्स फैक्टर जाने क्रिकेटर्स की राय...


India Vs England Cricket Match
वाराणसी। क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को इस वर्ल्ड कप का 29वां मैच लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम (इकाना) में अब से कुछ घंटे बाद इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। पूरे वर्ल्ड कप का सबसे हाई वोल्टेज मैच आज इकाना में होने की क्रिकेट प्रेमी, पूर्व खिलाड़ी, कमेंट्रेटर और क्रिकेट से जुड़े युवा और खिलाड़ी भविष्वाणी कर चुके हैं। इंग्लैंड लगातार मैच हारते हुए लखनऊ पहुंची है तो इंडिया अपने सभी मैच जीतकर लखनऊ पहुंची है। ऐसे में भारत के खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है पर इंग्लैंड क्रिकेटर्स की काबिलियत और ताकत के भारत में मुरीद हैं तो आखिर इस मैच में क्या होगा और क्या हो सकता है। मैच के लिए एक्स फैक्टर कौन खिलाड़ी बनाकर उभरेगा। इन सब पर patrika.com ने काशी युवा क्रिकेटर्स से बात की। पेश है खास रिपोर्ट...