जानकारी के अनुसार हुकुलगंज तिराहे पर प्रकाश यादव उर्फ बल्लू की चाय की दुकान है। दुकान पर क्षेत्र का ही सलमान नामक युवक रोजाना चाय पीने आता था। चाय पीने के बाद पैसे को लेकर हर दिन किचकिच करता रहा। सोमवार की सुबह भी जब दुकानदार बल्लू ने चाय के पैसे मांगे तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। तत्काल तो सलमान वहां से निकल गया पर थोड़ी ही देर में वो चापड़ लेकर आया और बल्लू पर हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। वो कुछ समझ पाते कि सलमान हवा में चापड़ लहराते और धमकी देते वहां से निकल गया।
हुकुलगंज के पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने घटना के संबंध में बताया कि प्रकाश यादव की दुकान पर चाय पीने के बाद पैसा मांगने पर युवक सलमान और चाय विक्रेता बल्लू के बीच कहासुनी हुई। फिर सलमान घर गया और चापड़ लेकर आया और प्रकाश पर हमला कर दिया। अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि चाय पीने के बाद सलमान रोजाना पैसे देने में आनाकानी करता था। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। प्रकाश उर्फ बल्लू ने जब सलमान से पैसा मांगा तो वह गाली-गलौज पर उतारू हो गया और कहा कि पैसा नहीं दूंगा।
चापड़ लहराते हुए सड़क पर टहलता रहा। उसने धमकी दी कि कल से प्रकाश की दुकान यहां नहीं लगेगी। इसी बीच उसे भनक लगी कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है तो वह घटनास्थल से भाग निकला।
'दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।'- सुधीर कुमार सिंह, थाना प्रभारी, लालपुर पांडेयपुर