ट्रिपिंग की समस्या दूर करने को बनाएं रोड मैप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल गुरुवार को सर्किट हाउस में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस मौके पर कहा कि बिजली ट्रिपिंग जैसी समस्या के तत्काल समाधान को प्रभावी रोड मैप बनाने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि भीषण गर्मी पड़ रहा है, बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाए।
जेई-एई व एसडीओ का मोबाइल कतई स्विचऑफ न हो उन्होंने हिदायत दी कि क्षेत्रीय एसडीओ, जेई, एई अपना मोबाइल कतई स्विच ऑफ न करें। उन्होंने वाराणसी में बांस-बल्ली के सहारे लगे विद्युत तारों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का निर्देश दिया। इसके लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करने की हिदायत दी।
व्यापारियों को बिजली सुरक्षा एनओसी प्राप्त करने के लिए हो ऑनलाइन इंतजाम राज्यमंत्री ने कहा कि व्यापारियों को बिजली सुरक्षा एनओसी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करने को कहा। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जरी का कार्य करने वाले कला वस्तु के लोगों को बुनकरों की भांति विद्युत अधिभार में सुविधा दिलाने की खातिर विभागीय अभियंताओं को निर्देशित किया। कहा कि इसका समाधान शासन स्तर से वे सुनिश्चित कराएंगे, जब तक इस संबंध में शासन स्तर से निर्देश प्राप्त नहीं हो जाता तब तक कला वस्तु का कार्य करने वाले लोगों से फिक्स आधारित भुगतान का इंतजाम करने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री के वाराणसी संसदीय कार्यालय से विद्युत विभाग को प्राप्त जनशिकायती पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराने की हिदायत भी दी।