वाराणसी में धनतेरस पर भगवान राम के सिक्कों की डिमांड, त्यौहार पर कुछ इस तरह सजा है बाजार
वाराणसीPublished: Nov 10, 2023 09:27:44 am
देशभर में आज धनतेरस मनाई जा रही है और इसी धूमधाम में वाराणसी के लोगों में भी काफी उत्साह है। बाजारों में त्यौहार की चहल-पहल खासतौर पर देखी जा रही है।
दिवाली के त्यौहार से पहले ही मार्केट में त्यौहार की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। वहीं वाराणसी में आज यानी धनतेरस पर चहल-पहल देखने को मिली। इस बार वाराणसी में राम दरबार झांकी और प्रभु राम की आकृति से सजीव हुई चांदी के सिक्कों की खास मांग है।