डेढ घंटे में काशी से कटरा ये सुविधा देने जा रही है इंडिगो। बता दें कि काशी से कटरा तक की सीधी विमान सेवा की शुरूआत जो 29 मार्च यानी आज से होनी थी वो अब दो अप्रैल यानी वासंतिक नवरात्र और नव संवत्सर के पहले दिन से आरंभ की जाएगी। इंडिगो की इस सुविधा के चलते मां वैष्णो देवी के भक्त महज 1.35 मिनट में काशी से कटरा पहुंच जाएंगे।
अब तक काशी से जम्मू के लिए नहीं थी कोई सीधी विमान सेवा
बता दें कि अब तक काशी से वैष्णो देवी के लिए कोई सीधी विमान सेवा नहीं रही। इसके चलते दर्शनार्थियों को ट्रेन ही एक मात्र विकल्प रहा। हवाई मार्ग से जाने वालों को वाराणसी से पहले दिल्ली जाना होता था फिर उन्हें दिल्ली से जम्मू की फ्लाइट मिलती रही। लेकिन अब वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधे कटरा के लिए विमान सेवा मिल पाएगी।
बता दें कि अब तक काशी से वैष्णो देवी के लिए कोई सीधी विमान सेवा नहीं रही। इसके चलते दर्शनार्थियों को ट्रेन ही एक मात्र विकल्प रहा। हवाई मार्ग से जाने वालों को वाराणसी से पहले दिल्ली जाना होता था फिर उन्हें दिल्ली से जम्मू की फ्लाइट मिलती रही। लेकिन अब वाराणसी के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधे कटरा के लिए विमान सेवा मिल पाएगी।
ये होगी टाइमिंग इंडिगो का विमान 6E 6414 वाराणसी से शाम 4.05 बजे उड़ान भरकर 5.40 बजे कटरा पहुंचेगा। फिर यही विमान, 06E 6471 के रूप में तब्दील हो कर शाम 6.25 बजे कटरा से उड़ान भरकर 8.15 बजे वाराणसी पहुंचेगा।
इन दिनों में हो सकेगी यात्रा
यह विमान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगा। किराया भी बहुत ज्यादा नहीं
इस विमान सेवा का किराया करीब 4500 रुपए निर्धारित किया गया है। वाराणसी- जम्मू के बीच विमान सेवा की मांग बहुत दिनों से रही। लेकिन कोरोना के चलते ऐसी विमान सेवा की शुरूआत नहीं हो पा रही थी। अब इस विमान सेवा के शुरू होने से मां वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए सफर काफी सुविधाजनक हो जाएगा।-अर्यमा सान्याल, एयरपोर्ट निदेशक
यह विमान मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगा। किराया भी बहुत ज्यादा नहीं
इस विमान सेवा का किराया करीब 4500 रुपए निर्धारित किया गया है। वाराणसी- जम्मू के बीच विमान सेवा की मांग बहुत दिनों से रही। लेकिन कोरोना के चलते ऐसी विमान सेवा की शुरूआत नहीं हो पा रही थी। अब इस विमान सेवा के शुरू होने से मां वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए सफर काफी सुविधाजनक हो जाएगा।-अर्यमा सान्याल, एयरपोर्ट निदेशक