script

अब मात्र इतने घंटे में पहुंचेंगे वाराणसी से बैंकाक, इंडिगो ने शुरू की सीधी उड़ान सेवा

locationवाराणसीPublished: Dec 17, 2018 11:51:03 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

फ्लाइट महज 3:15 घंटे में वाराणसी से बैंकाक पहुंचा देगी

Indigo Flight Service

Indigo Flight Service

वाराणसी. बैंकाक के लिए इंडिगो ने वाराणसी इंटरनेश्नल एयरपोर्ट से सीधी फ्लाईट सेवा शुरू हो गई है। वाराणसी से यह सेवा 15 दिसंबर से शुरू हो गई है। यह फ्लाइट महज 3:15 घंटे में वाराणसी से बैंकाक पहुंचा देगी। यह 189 सीटर है। बैंकाक के लिए यह दूसरी विमान सेवा है। लेकिन इस विमान में दिल्ली और कोलकाता पहुंचने में लगने वाले समय की भी बर्बादी नहीं होगी। अब वाराणसी से ही इंडिगो बैंकाक के लिए सीधी उड़ान भरनी शुरू कर दी है।

समय सारणी- वाराणसी से दिन में 11:55 बजे चलेगी, जबकि बैंकाक से सुबह 9:10 बजे चलकर 11:05 बजे यह फ्लाइट वाराणसी पहुंच जाएगी।

इतना है किराया
इसका बेसिक किराया 6 से 7 हज़ार रुपया रखा गया है। हालांकि बैंकाक के लिए थाई स्माइल की सीजनल विमान सेवा पहले से ही संचालित है, लेकिन इसका किराया ज्यादा है। स्पाइस जेट ने कोलकाता से बैंकाक को जोड़ा है, जिसका बेस फेयर 7500-8000 के बीच है। साथ ही समय भी अधिक लगता था। अब ये दूरी महज 3 घंटे 20 मिनट की हो गयी है। देखा जाय तो गोरखपुर और बलिया के ज्यादातर लोग नौकरी के सिलसिले में भी बैंकाक जाते हैं अब इनके लिए सफर आसान हो गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो