scriptस्मार्टनेस में अव्वल, सफाई में भी बेहतरीन का तमगा, लोग फिर भी कूड़ा कचरा, उफनता सीवर झेलने को मजबूर | Dirt all around in Number One Smart City in UP Bananas | Patrika News

स्मार्टनेस में अव्वल, सफाई में भी बेहतरीन का तमगा, लोग फिर भी कूड़ा कचरा, उफनता सीवर झेलने को मजबूर

locationवाराणसीPublished: Jun 25, 2018 03:19:06 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

ये है प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र, जहां बजबजा रहीं नालियां, लगा है कूड़ों का ढेर।

स्मार्ट सिटी बनारस का हाल

स्मार्ट सिटी बनारस का हाल

वाराणसी. पहले स्मार्टनेस के मामले में प्रदेश में अव्वल घोषित किया गया फिर सफाई में भी बेहतरीन का तमगा मिल गया। ये और कोई नहीं प्रधानमंत्री से संसदीय क्षेत्र है। तीन साल से लगातार कोई न कोई तमगा इस शहर को मिलता ही रहता है। ये किस आधार पर कैसे दिया जाता है, ये जनता को नहीं मालूम। कारण जनता तो शहर की गंदगी से जूझ रही है। उसे न स्मार्टनेस दिखाई देती है कहीं न साफ सफाई। यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त या यू कहें कि ऐन मतदान से कुछ ही दिन पहले इसी शहर की कुछ पॉश कालोनियों में जबरन डस्टविन रखे गए थे। कहा गया था कि सड़क पर कूड़ा नहीं फेकना है, रोज कूड़ा उठाने वाले आएंगे। सीटी बजाएंगे, लेकिन चुनाव खत्म, योजना भी ठंडे बस्ते में चली गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो