scriptजिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रो पर सभी कमियों को दूर करने का दिया आदेश | District Election Officer surendra singh meeting for lok sabha electio | Patrika News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रो पर सभी कमियों को दूर करने का दिया आदेश

locationवाराणसीPublished: Apr 11, 2019 11:14:36 am

Submitted by:

Sunil Yadav

शहर उत्तरी व दक्षिणी में नगर निगम तथा कैंट विधानसभा क्षेत्र में आर ई एस द्वारा बनवाया छाया के लिए लगाई जाएगी शेड

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रो पर सभी कमियों को दूर करने का दिया आदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रो पर सभी कमियों को दूर करने का दिया आदेश

वाराणसी. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बुधवार को कैम्प कार्यालय सभागार में नोडल अधिकारियों व एआरओ के साथ मतदान केन्द्रों पर पायी गयी कमियों के निराकरण तथा न्यूनतम आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने सम्बन्धी समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी तिथिवार अपनी कार्य योजना बना कर उसी के अनुसार तैयारी करें। मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग से सम्बंधित सलाइड प्रोजेक्टर के द्वारा दिखाया गया। ऐसे बूथ जहां छाया नहीं है वहां शेड निर्माण शहर उत्तरी व दक्षिणी में नगर निगम तथा कैंट विधानसभा क्षेत्र में आर ई एस द्वारा बनवाया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह विधानसभावार मतदान केन्द्रों पर शौचालय व उसमें पानी कनेक्शन पानी टंकी, पेयजल, विद्युत कनेक्शन, पंखे व बल्ब इत्यादि की जानकारी ली। एक्सियन जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्ड पम्पों को ठीक कराने हेतु प्रभारी नियुक्त किया। शहरी क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त को मतदेय स्थलों की जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। एम डी विद्युत वितरण निगम से सभी विधानसभा में मतदान केन्द्रों पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु एक-एक सहायक अभियंता को जिम्मेदारी देने हेतु कहा। सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक व्हील चेयर खरीदने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जहां भी बूथों के लिए कमरो की कमी हो वहां माडल बूथ बनाने हेतु एनएचएआई, गेल, यूपी पावर कारपोरेशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सीपीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी, वीडीए, आर ई एस, आवास विकास, सीएनडीएस, यूपी सिडको, आई एम ए, एलएण्डटी, रोटरी क्लब, यूपी ब्रिज कारपोरेशन, इंडियन रेलवेज, टाटा ट्रस्ट, आईटीसी, सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड आदि से सम्पर्क कर लोकसभा चुनाव में सहयोग कर सहभागिता करने की अपील करने को कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो