scriptDistrict Magistrate surprised the journalists with his medium pace bowling took 3 wickets | सांसद खेलकूद प्रतियोगिता: मध्यम गति की गेंदबाजी से जिलाधिकारी ने पत्रकारों को चौंकाया, झटके 3 विकेट | Patrika News

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता: मध्यम गति की गेंदबाजी से जिलाधिकारी ने पत्रकारों को चौंकाया, झटके 3 विकेट

locationवाराणसीPublished: Oct 22, 2023 10:50:17 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

वाराणसी में रविवार को हुए सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत फ्रेंडली क्रिकेट मैच में प्रशासन की टीम ने पत्रकारों को हरा दिया। इस मैच में सहायक नगर आयुक्त की बल्लेबाजी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं डीएम ने 3 विकेट लिए।

District Magistrate surprised the journalists with his medium pace bowling took 3 wickets
Varanasi News
वाराणसी। जयनारायण इंटर कालेज के मैदान पर रविवार को सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला प्रशासन और पत्रकार एकदश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच हुआ। इस मैच में डीएम एस राजलिंगम ने कमाल की गेंदबाजी की और माध्यम गति की बॉलिंग से पत्रकारों को चौका दिया। उनकी घातक गेंदबाजी ने पत्रकार एकादश को 90 रन पर समेट दिया, जवाब में जिला प्रशासन की तरफ से सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला की शानदार बल्लेबाजी ने जिला प्रशासन की टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने 7 राण देकर 3 विकेट चटकाए जिससे पत्रकार एकदश उबर नहीं सका।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.