scriptDiwali 2023 Alert in hospitals beds reserved ambulance will reach on one call | Diwali 2023: अस्पतालों में अलर्ट, बेड किए गए रिजर्व, एक फोन पर पहुंचेगी एम्बुलेंस | Patrika News

Diwali 2023: अस्पतालों में अलर्ट, बेड किए गए रिजर्व, एक फोन पर पहुंचेगी एम्बुलेंस

locationवाराणसीPublished: Nov 12, 2023 10:22:30 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

दीपवली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है। सभी सीएचसी, पीएचसी, सरकारी अस्पतालों में बेड रिजर्व किए गए हैं ताकि किसी भी अनहोनी से तुरंत निपटा जा सके।

Varanasi hospitals will remain alert on Diwali night
दीपावली की रात अलर्ट रहेंगे वाराणसी के अस्पताल
वाराणसी। दीपवाली पर लोग आतिशबाजी जलाते हैं और अक्सर इससे जलने और घायल होने के केस सामने आते हैं। ऐसे में जिले के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्र को सीएमओ के आदेश पर अलर्ट मोड पर रखा गया है। पर्व को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में दस-दस बेड रिजर्व किए गए हैं। साथ ही कहीं दो तो कहीं चार बेड रिजर्व किए गए हैं। इसके अलावा एम्बुलेंस किसी भी घटना पर एक फोन कॉल पर पहुंचेगी। CMO ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा डॉक्टर्स कर पैरामेडिकल स्टाफ की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाईं गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.