यूनिटेक जमीन मामले में डीएम सख्त, एसडीएम राजातालाब का तबादला, तीन दिन में FIR दर्ज करने के आदेश
वाराणसीPublished: Oct 17, 2023 10:13:20 am
Varanasi News: राजातालाब तहसील में टाउनशिप योजना के लिए नोटिफाइड जमीन को बलिया के व्यक्ति के नाम करने के मामले में डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने तत्काल प्रभाव से एसडीएम का तबदला कर दिया है।


Varanasi News
Varanasi News: राजातालाब तहसील के दाउदपुर गांव में शासन द्वारा चिह्नित की गई टाउनशिप योजना की नोटिफाइड जमीन बलिया के एक व्यक्ति के नाम किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में जहां पहले दिन एसडीएम ने तहसील के कानूनगो और लेखपाल को नोटिस दी थी पर मामले की गंभीरता को देखते हुए जब डीएम एस राजलिंगम ने संज्ञान लिया तो इस भ्रष्टाचार की श्रेणी में रखते हुए एसडीएम राजातालाब शैलेन्द्र कुमार का तबादला कर दिया। वहीं एसडीएम के पेशकार, कानूनगो और तत्कालीन लेखपाल को निलंबित कर दिया। डीएम ने तीन दिन में इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने का निर्देश दिया है। फिलहाल राजेश कुमार को राजातालाबा तहसील का एसडीएम बनाया गया है।