scriptDM strict in Unitech land case SDM Rajatalab transferred | यूनिटेक जमीन मामले में डीएम सख्त, एसडीएम राजातालाब का तबादला, तीन दिन में FIR दर्ज करने के आदेश | Patrika News

यूनिटेक जमीन मामले में डीएम सख्त, एसडीएम राजातालाब का तबादला, तीन दिन में FIR दर्ज करने के आदेश

locationवाराणसीPublished: Oct 17, 2023 10:13:20 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News: राजातालाब तहसील में टाउनशिप योजना के लिए नोटिफाइड जमीन को बलिया के व्यक्ति के नाम करने के मामले में डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने तत्काल प्रभाव से एसडीएम का तबदला कर दिया है।

DM strict in Unitech land case SDM Rajatalab transferred
Varanasi News
Varanasi News: राजातालाब तहसील के दाउदपुर गांव में शासन द्वारा चिह्नित की गई टाउनशिप योजना की नोटिफाइड जमीन बलिया के एक व्यक्ति के नाम किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में जहां पहले दिन एसडीएम ने तहसील के कानूनगो और लेखपाल को नोटिस दी थी पर मामले की गंभीरता को देखते हुए जब डीएम एस राजलिंगम ने संज्ञान लिया तो इस भ्रष्टाचार की श्रेणी में रखते हुए एसडीएम राजातालाब शैलेन्द्र कुमार का तबादला कर दिया। वहीं एसडीएम के पेशकार, कानूनगो और तत्कालीन लेखपाल को निलंबित कर दिया। डीएम ने तीन दिन में इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने का निर्देश दिया है। फिलहाल राजेश कुमार को राजातालाबा तहसील का एसडीएम बनाया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.