scriptडीएम कौशल राज ने लगातार दूसरे दिन की शांति की अपील, मुस्लिम धर्म गुरुओं संग की बैठक | DM Varanasi appeals Muslim religious leaders to maintain peace | Patrika News

डीएम कौशल राज ने लगातार दूसरे दिन की शांति की अपील, मुस्लिम धर्म गुरुओं संग की बैठक

locationवाराणसीPublished: Dec 22, 2019 08:40:30 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में डीएम-एसएसपी ने किया भ्रमण, लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की-लोगों को जागरूक करने हेतु पंपलेट बांटे

डीएम वाराणसी मुस्लिम नेताओं से वार्ता करते

डीएम वाराणसी मुस्लिम नेताओं से वार्ता करते,डीएम वाराणसी मुस्लिम नेताओं से वार्ता करते,डीएम वाराणसी मुस्लिम नेताओं से वार्ता करते,डीएम वाराणसी मुस्लिम नेताओं से वार्ता करते,डीएम वाराणसी मुस्लिम नेताओं से वार्ता करते

वाराणसी. सीएए व एनआरसी के विरुद्ध हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच जिले में अमन-चैन कायम रखने का जिला प्रशासन का प्रयास लगातार जारी है। इस क्रम में डीएम व एसएसपी ने लगातार दूसरे दिन मुस्लिम धर्म गुरुओं संग बैठक कर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।
इसके तहत डीएम कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मुफ्ती- ए-शहर मौलाना बातिन एवं जमीयत उलेमा जिला बनारस के अध्यक्ष अब्दुल्ला नासिर कासमी के घर जाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
डीएम कौशल राज शर्मा ने रविवार को शहर के भीड़ ग्रस्त ईलाकों में भ्रमण भी किया। भ्रमण के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से मुलाकात कर एनआरसी एवं सीएए के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों पर सतर्कता बरतने की अपील की। इस दौरान पम्पलेट बॉंट कर भी लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को बताया कि वे किसी गफलत में न पड़ें। किसी को देश से बाहर नहीं किया जा रहा। एक्ट में ऐसा कुछ भी नहीं है।
इसी क्रम में दो आला अफसर आदमपुर में शहर मुफ्ती मौलाना बातिन व मदनपुरा में जमीयत उलेमा जिला बनारस के अध्यक्ष अब्दुल्ला नासिर कासमी के घर जाकर मिले।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो