वाराणसी

गुरूवार को भूलकर भी न खरीदे ये सामान, घर में होने लगेगा सब अशुभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्‍येक दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित होता है। इसलिए गुरुवार यानि बृहस्पति के दिन सामान खरीदने से पहले जान लें कि क्‍या आज वो वस्‍तु खरीदने का सही दिन है या नहीं

वाराणसीOct 11, 2018 / 04:12 pm

sarveshwari Mishra

Thusday

मऊ. हर काम को करने का एक सही समय और सही दिन होता है । इसी तरह कोई भी सामान खरीदने के लिए एक दिन होता है। आप हर दिन सारा सामान नहीं खरीद सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्‍येक दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित होता है। घर में खरीदारी करना सभी को पसंद होता है लेकिन कुछ विशेष चीजों की खरीदारी विशेष दिन पर करने से Jyotish Shastra में मना किया गया है। उसी तरह Brahaspati के दिन क्‍या खरीदना चाहिए ये हम आपको बताने जा रहे हैं। इसलिए सामान खरीदने से पहले जान लें कि क्‍या आज वो वस्‍तु खरीदने का सही दिन है या नहीं।

गुरूवार को न खरीदे ये सामान
Dev Guru Brahaspati का दिन है गुरुवार, ये दिन व्‍यक्ति के जीवन में शुभता लाता है । इस दिन पीले वस्‍त्र पहनने चाहिए । गुरुवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदा जा सकता है, प्रॉपर्टी से जुड़े कामों में फायदा होता है । इस दिन पूजा – पाठ से जुड़ा सामान नहीं खरीदना चाहिए । आंखों से जुड़ी कोई भी वस्‍तु, कोई शार्प ऑब्‍जेक्‍ट जैसे चाकू, कैंची, बर्तन आदि नहीं खरीदना चाहिए ।

Home / Varanasi / गुरूवार को भूलकर भी न खरीदे ये सामान, घर में होने लगेगा सब अशुभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.