पांच राज्यों में चुनाव से पहले असम के मुख्यमंत्री का काशी में बड़ा बयान, कहा I.N.D.I.A. गठबंधन सनातन विरोधी न करें पक्ष में मतदान
वाराणसीPublished: Oct 14, 2023 08:34:52 pm
Varanasi News: नवरात्र से पहले माता विंध्यवासिनी के मिर्जापुर में दर्शन के बाद वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन का असम के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। पांच राज्यों में चुनाव को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया।


Varanasi News4
Varanasi News: नवरात्रि के शुरू होने के पहले उत्तर प्रदेश में धार्मिक यात्रा पर पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया और हाल ही में बने विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन को सनातन विरोधी बताया और कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के दौरान लोग I.N.D.I.A. गठबंधन के उम्मीदवार को वोट न दें क्योकि यह गठबंधन सनातन विरोधी है। वहीं एक सवाल एक जवाब में उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को भी नसीहत दे डाली और कहा कि फिलिस्तीन का समर्थन गाजा जाकर हमास के साथ मिलकर इजराइल के लिए युद्ध करें।