scriptसफाई कर्मियों के इलाज को मुम्बई, दिल्ली से बनारस पहूंची डॉक्टरों की टीम | Doctors Team arrived Varanasi from Mumbai, Delhi for sanitation worker | Patrika News

सफाई कर्मियों के इलाज को मुम्बई, दिल्ली से बनारस पहूंची डॉक्टरों की टीम

locationवाराणसीPublished: Jan 11, 2020 07:07:46 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-मलिन बस्तियों में 12 जनवरी से लगेगा स्वास्थ्य शिविर

सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य शिविर की तैयारी

सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य शिविर की तैयारी

वाराणसी. सफाईकर्मियों की सेहत की जांच से लेकर उनके इलाज तक के लिए दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनारस पहुंची है। यह टीम अलग-अलग मलिन बस्तियों में कैंप करेगी। इस दौरान इलाज से लेकर दवा वितरण तक किया जाएगा। कैंप रविवार से लगेगा।
सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य शिविर की तैयारी
IMAGE CREDIT: patrika
स्वास्थ्य शिविर के संबंध में शनिवार को दलित फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप मोरे ने मलिन बस्तियों का दौरा कर शिविर स्थल का जायजा लिया। बताया कि 12 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से 5 बजे शाम तक कज्जाकपुरा में शिविर लगेगा। दूसरे दिन 13 जनवरी सोमवार को छोटी मलदहिया मलिन बस्ती में शिविर लगाया जाएगा जो सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। तीसरे व अंतिम दिन बड़ी मलदहिया में शिविर लगाया जाएगा। उक्त शिविर में विभिन्न प्रकार के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार दिया जाएगा। शिविर में मुम्बई, दिल्ली, आसोम, बीजापुर, नागपुर के डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज करेंगे।
प्रदीप मोरे ने आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर को लेकर कज्जाकपुरा सफाई बस्ती में संबंधित लोगों संग शनिवार को बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए सभी संगठनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य शिविर स्थल पर साफ-सफाई, पानी, बिजली, टॉयलेट आदि मुकम्मल प्रबंध के लिए सभी संबंधित से सहयोग की अपील की। बताया कि शिविर में गंभीर रोगी मिलने पर उनका समुचित इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा। शिविर लगाने के मद्देनजर उपरोक्त विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त सफाई बस्तियों का दौरा कर पोस्टर चिपका कर लोगों के घर-घर जाकर ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने का लोगों से अपील की। उक्त शिविर में पंजीकरण कराने के लिए इन नंबरों 8528389047, 9336617112, 7007999204 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर महिला जागृति समिति डायरेक्टर सुमन देवी, आस्था वेलफेयर सोसाइटी की डायरेक्टर बिंदु गुप्ता, जन जागृति मंच के डायरेक्टर गोरखनाथ के साथ विभिन्न संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता ममता कुमार, सुमन देवी, बिंदु गुप्ता, गोरखनाथ, रमेश प्रसाद, टीचर सरोज देवी, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, अनिता देवी, रचना देवी, रीता देवी, साधना गुप्ता, रेनू देवी, अमलेश कुमार आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो