scriptDiwali 2017: दीपावली पर भूलकर भी न दें यह गिफ्ट, नहीं तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी | don not give these gifts on diwali 2017 otherwise devi lakshmi angry | Patrika News

Diwali 2017: दीपावली पर भूलकर भी न दें यह गिफ्ट, नहीं तो रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

locationवाराणसीPublished: Oct 10, 2017 01:20:15 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

Diwali 2017 अगर आपको दिवाली पर अपने खास को उपहार देना है तो इन बातों का रखें खास ख्याल

Diwali Gift

दीपावली गिफ्ट

वाराणसी. रोशनी का त्योहार दीपावली Diwali 2017 जो ढेर सारी खुशियां लेकर आती है। इस त्योहार पर लोग अपने-अपने तरह से खुशियां मनाते हैं। दीपावली पर अपने खास लोगों को गिफ्ट देने का भी रिवाज है। इस बार दीपावली 19 अक्टूबर को है तो ऐसे में बाजार में लोगों के शॉपिंग की होड़ लगी है। सभी अपने पसन्द से एक-दूसरे के लिए गिफ्ट खरीद रहे हैं। लेकिन देख लें कही आप गिफ्ट खरीदने में कोई गलती तो नहीं कर रहीं हैं, क्योंकि कुछ चीजें ऐसी हैं जो भूलकर भी किसी को दिवाली पर नहीं भेंट करना चाहिए। इससे लक्ष्मी रुठ जाती हैं। हम बताते हैं उन चीजों के बारे में, जिन्हें किसी को गिफ्ट करना अपशकुन माना जाता है और आपके घर में आई लक्ष्मी रूठ जाती हैं।
यह भी पढ़ें
Dhanteras 2017: घर के दरवाजे के बाहर करें यें 6 काम, होगी धनवर्षा


– दीपावली Diwali 2017 के पांच दिनों के दौरान सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल की कोई भी वस्तु गिफ्ट नहीं करनी चाहिए।

– दीपावली Diwali 2017 के पांच दिनों यानी धनतेरस से लेकर भाई दूज तक काले रंग का कोई भी सामान न तो अपने घर में लाएं और न ही किसी को गिफ्ट करें।
यह भी पढ़ें
Diwali 2017: अगर करनी है धनवृद्धि, तो दिवाली पर भूलकर भी न करें लक्ष्मी के इस फोटो की पूजा

– Diwali 2017 पर खुद के लिए रेशमी कपड़े खरीद सकते हैं, लेकिन किसी प्रियजन को यह गिफ्ट न करें।

– धनतेरस Dhanteras 2017 के दिन केवल अपने लिए ही सामान खरीदें, कभी भी किसी और के लिए खरीदारी न करें।
– धनतेरस Dhanteras 2017 के दिन तेल व लड़की से बनी कोई चीज नहीं खरीदनी चाहिए।

दीपावली के अवसर पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्ति जरूर लानी चाहिए, लेकिन अपने लिए। ये मूर्तियां कभी भी किसी को गिफ्ट नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
– दीपावली Diwali 2017 के दिन स्टील या लोहे से बनी कोई भी चीज किसी दोस्त को गिफ्ट न दें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो