scriptDon't be afraid of fever be admitted to hospital only when platelets are 30 thousand | वाराणसी में रहस्यमयी बुखार का कहर, जोड़ों में दे रहा दर्द, जांच के लिए पहुंची राज्य स्तरीय टीम | Patrika News

वाराणसी में रहस्यमयी बुखार का कहर, जोड़ों में दे रहा दर्द, जांच के लिए पहुंची राज्य स्तरीय टीम

locationवाराणसीPublished: Oct 03, 2023 09:01:56 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News: बारिश के बाद संचारी रोगों का प्रकोप पूरे उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है। ऐसे में संचारी रोग निदेशक डॉ के एन तिवारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम वाराणसी पहुंची। यहां सरकारी अस्पतालों का जायजा लिया।

Don't be afraid of fever be admitted to hospital only when platelets are 30 thousand
Varanasi News
Varanasi News: संचारी रोगों की रोकथाम के लिए योगी सरकार लगातार कार्य कर रही है। संचारी रोग जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। वहीं फीवर के केस बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में प्रदेश के संचारी रोग निदेशक डॉ के एन तिवारी, डॉ विकासेंदु अग्रवाल, राज्य सर्विलांस अधिकारी और पंकज गुप्ता फिजिशियन लोकबंधु चिकित्सालय लखनऊ वाराणसी पहुंचे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर तीनों अधिकारियों ने शहर के पंडित दीन दयाल अस्पताल, रामनगर के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय कबीरचौरा का निरीक्षण कर एडमिट मरीजों से बात की। इसके निष्कर्ष पर संचारी रोग निदेशक ने कहा कि ज्यादातर मरीज ऐसे हैं जिन्ह पता ही नहीं उन्हें हुआ क्या है। ज्यादातर ने अपनी बिमारी प्लेटलेट बताई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.