वाराणसी

इस टोल फ्री नंबर पर करें फोन, प्लेटफार्म पर बैठे-बैठे तुरंत आएगा गर्मागर्म खाना

पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस सहित नौ स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सुविधा शुरू।

वाराणसीDec 25, 2018 / 12:16 pm

Ajay Chaturvedi

E catering facility available at nine stations of North Eastern Railway

वाराणसी. ट्रेन ही नहीं अब प्लेटफार्मों पर भी मिलेगा स्वास्थ्यवर्धक गर्मागर्म खाना। इसके लिए बस एक फोन घुमाना होगा या करना होगा मैसेज। यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस सहित नौ स्टेशनों पर उपलब्ध हो गई है। इससे रेल अधिकारी ही नहीं बल्कि रेल मंत्री भी खासे उत्साहित हैं।

रेल यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने बड़ी राहत दी है। अब ट्रेनों के अलावा प्लेटफार्म पर भी मिलेगा गर्मागर्म और स्वास्थ्यवर्धक भोजन। इसके लिए 139 पर एसएमएस या टोल फ्री नंबर 1323 पर फोन करना होगा। इसके अलावा आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी आर्डर किया जा सकता है।
यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, छपरा समेतत नौ स्टेशनों पर उपलब्ध हो गई है। इन स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार ये सुविधाएं भी उपलब्ध हैं स्टेशनों पर…

रेल यात्रियों के लिए सुविधाएं

– बच्चों की सहूलियत के लिए 60 स्टेशनों पर 79 मिल्क स्टाल
– विकलांग, महिला, बच्चे और बुजुर्गो के लिए स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज, स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट लगाए जा रहे हैं

– ए वन श्रेणी के 03, ए श्रेणी के 11, बी श्रेणी के 13 स्टेशनों पर विकलांग यात्रियों के लिए रैंप, पार्किंग, पेयजल, प्रसाधन केंद्र
– गोरखपुर सहित छह स्टेशनों पर बैट्री चालित कार की सेवा उपलब्ध है

 

Home / Varanasi / इस टोल फ्री नंबर पर करें फोन, प्लेटफार्म पर बैठे-बैठे तुरंत आएगा गर्मागर्म खाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.