scriptEarth shook for 12 seconds in Varanasi Know why earthquake occurs again in Nepal | वाराणसी में 12 सेकेंड के लिए डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, रात भर पूछते रहे एक-दूसरे का हाल | Patrika News

वाराणसी में 12 सेकेंड के लिए डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, रात भर पूछते रहे एक-दूसरे का हाल

locationवाराणसीPublished: Nov 04, 2023 11:39:19 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

नेपाल में आए भूकंप का असर पूर्वांचल और बिहार में देखने को मिला। शुक्रवार की रात रिक्टर पैमाने पर 6.4 की तीव्रता से आए भूकंप ने वाराणसी तक धरती हिला दी। काशी में रात 11 बजकर 35 मिनट पर धरती डोल गई।

Kashi land affected by earthquake people came out of their homes
भूकंप से हीली काशी की धरती, घरों के बाहर निकले लोग
वाराणसी। नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में केंद्र बनाकर आए भूकंप ने बीतीरात नेपाल से दिल्ली तक लोगों को हिला दिया। नेपाल में भूकंप आने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल, लखनऊ और आस-पास के जिलों, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में धरती हिल गई। रात 11 बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप ने वाराणसी में भी धरती हिला डाली। देर रात आए इस भूकंप के बाद रिहायशी बिल्डिंग में रहने वाले सड़कों पर देखे गए। वहीं लोग अपने मकानों से भागर कर सड़क पर आ गए। 12 सेकेण्ड के लिए काशी को हिलाने वाले भूकंप के बाद कई लोगों ने देर रात तक सड़क पर ही खुद को रखा और भोर में वापस घरों में गए। इस दौरान सभी एक दूसरे का हाल-चाल लेते दिखे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.