जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को आठ साल की मासूम के साथ उसके मोहल्ले के ही एक युवक के छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि आरोपी युवक को मासूम की मां और उसके पड़ोस की महिलाओं ने पकड़ लिया लेकिन वह सभी धकेल कर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। इसके बाद पीड़ित बच्ची की मां ने शिवपुर थाने पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस आरोपी को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची गरीब परिवार से हैं। मां लोगों के घर बर्तन मांजने ( बर्तन साफ करने) का काम करती है। रोजाना की तरह वो गुरुवार को भी बर्तन मांजने चली गई थी। उसकी आठ साल की बच्ची घर में अकेली थी। इस मौके का लाभ उठा कर अश्लील हरकतें करने लगा। इसी बीच बच्ची की मां काम पूरा कर घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुला। इतना ही नहीं अंदर से बच्ची के रोने की आवाज भी सुनाई दी। इस पर मां ने शोर मचाया, तो आस-पास की महिलाएं भी जमा हो गईं।
घर के बाहर महिलाओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। ऐसे में खुद को महिलाओं की भीड़ से घिरा देख आरोपी अनिल ने दरवाजा खोला। दरवाजा खुलते ही बच्ची की मां और वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने उसे दबोच लिया। लेकिन वो सभी को धक्का देते हुए भाग निकला। इसके बाद मासूम बच्ची ने रोते-रोते आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़ित बच्ची की मां उसे लेकर शिवपुर थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की।
इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे ने बताया कि एक महिला शिकायत लेकर शिवपुर थाने आई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। एसीपी कैंट को घटनास्थल पर भेजा गया था। शिवपुर थाना प्रभारी को कहा गया है कि वह तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में उचित कार्रवाई करें।