scriptनिजीकरण के विरोध में बिजली इंजीनियरों ने रखा उपवास, काम काज किया ठप | Electric engineer on fast protested against privatization | Patrika News

निजीकरण के विरोध में बिजली इंजीनियरों ने रखा उपवास, काम काज किया ठप

locationवाराणसीPublished: Sep 22, 2018 05:42:43 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

अवर अभियंताओं की सुरक्षा और वेतन विसंगति दूर करने की भी उठाई मांग।

बिजलीकर्मियों का आंदोलन

बिजलीकर्मियों का आंदोलन

वाराणसी. ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में इंजीनियरों ने शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 24 घंटे का उपवास रखा। इस दौरान कोई काम धाम पूरी तरह से ठप रहा। कहीं कोई फल्ट अटेंड नहीं किया गया। यह उपवास बनारस ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर रखा गया। इस मौके पर इंजीनियरों ने सराकर पर पिछले दरवाजे से निजीकरण करने की मंशा से मिशन मैजेनर, मिशन एसोसियेट से वितरण क्षेत्र में भी कार्य कराने के तुगलकी फरमान का जोरदार विरोध किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो