अब सड़कों पर आतंक नहीं मचा पाएंगे कृषि कार्य वाले 'यमदूत', जारी हुआ नो-इंट्री आदेश
वाराणसीPublished: Nov 04, 2023 10:10:36 am
शहर में बेखौफ काल बनकर दौड़ रहे कृषि कार्य में लगे ट्रेक्टर्स पर वाराणसी पुलिस ने लगाम लगा दी है। सड़कों पर बेखौफ बिना नंबर के दौड़ रहे इन यमदूतों की इंट्री शहर में दिन के समय पूरी तरह से बैन कर दी गई है।


वाराणसी शहर में अब नहीं दौड़ेंगे ट्रैक्टर
वाराणसी। सड़कों पर अवैध खनन में लिप्त कृषि कार्य में लगे ट्रैक्टर की जद में अक्सर आकर लोग हादसे का शिकार होते हैं। ये ट्रैक्टर यमदूत की तरह सड़कों पर बिना किसी नियम और कानून के दौड़ते हैं। शुक्रवार की सुबह नो इंट्री में घुसे बालू लदे ट्रैक्टर ने भिखारीपुर में कक्षा 6 के छात्र को रौंद दिया। 11 वर्षीय सौरभ भट्टाचार्य की मौत से उनके परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया ग्रुप्स और वाराणसी के मीडिया ग्रुप्स में छिड़ी बहस के बाद वाराणसी पुलिस ने इसपर लगाम लगाने के लिए नए नियम जारी कर दिए। कृषि कार्य के यमदूत यानी ट्रैक्टर पर सख्त नो इंट्री लगाई गई है।