वाराणसी

EXIT POLL में यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान, जानिये आपकी सीट पर कौन जीत रहा है

सपा- बसपा गठबंधन का पूर्वांचल सहित कई सीटों पर दिखा असर

वाराणसीMay 19, 2019 / 08:02 pm

Akhilesh Tripathi

एग्जिट पोल

वाराणसी. 17वीं लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद उम्मीदवारों के जीत हार को लेकर स्थिति लगभग स्पष्ट हो गई है । यूपी के पूर्वांचल की 26 सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग के बाद अब इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिकरकार देश में बीजेपी और कांग्रेस में किसकी सरकार बनने जा रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन यूपी में सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आ रही है, यूपी में बसपा 28, सपा 22 और आरएलडी 2 सीटों पर चुनाव जीत सकती है, जबकि बीजेपी गठबंधन 22 सीटें जीत सकती है, वहीं कांग्रेस को 3-4 सीट मिल सकती है। पूर्वांचल की 26 सीटों में से महागठबंधन को 18 सीटें और भाजपा को 8 सीटें मिल सकती है। 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होंगे ।

 

इन सीटों पर बीजेपी को मिल सकती है जीत
वाराणसी- नरेंद्र मोदी
मिर्जापुर- अनुप्रिया पटेल
रॉबर्ट्सगंज- पकौड़ी लाल कोल
बांसगांव- कमलेश पासवान
देवरिया- रमापति राम त्रिपाठी
सलेमपुर- रविंद्र कुशवाहा
डुमरियागंज- जगदंबिका पाल
घोसी – हरिनारायण राजभर
कुशीनगर- विजय दुबे
महाराजगंज- पंकज चौधरी
भदोही- आर एस बिंद
गोरखपुर- रवि किशन

सपा- बसपा गठबंधन को मिल सकती है यह सीट
आजमगढ़- अखिलेश यादव
लालगंज- संगीता आजाद
बलिया- सनातन पांडेय
चंदौली- संजय चौहान
फतेहपुर- सुखदेव वर्मा
कौशांबी- इंद्रजीत सरोज
संतकबीरनगर- भीष्म शंकर तिवारी
बस्ती- रामप्रसाद चौधरी
जौनपुर- श्याम सिह यादव
मछलीशहर- टी. राम
इलाहाबाद- राजेंद्र पटेल
फूलपूर – पंधारी यादव
प्रतापगढ़- अशोक त्रिपाठी

इस सीट पर है कड़ा मुकाबला
गाजीपुर- अफजाल अंसारी और मनोज सिन्हा के बीच कांटे का मुकाबला है ।

 

Home / Varanasi / EXIT POLL में यूपी में बीजेपी को भारी नुकसान, जानिये आपकी सीट पर कौन जीत रहा है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.