script

SPACIAL TRAIN: पुणे के लिये नई ट्रेन, सप्ताह में चार दिन चलेगी, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

locationवाराणसीPublished: Oct 19, 2018 09:48:27 am

त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने मंडुआडीह से पुणे के लिये चलायी नई स्पेशल ट्रेन।

Spacial Train

स्पेशल ट्रेन

वाराणसी. त्याहारी सीजन में होने वाली भारी भीड़ का देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए इस बार भी कई विशेष ट्रेनें चलायी हैं। दीपावली और डाला छठ पर सबसे ज्यादा भीड़ होती है, सो इसको मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने कई अतिरिक्त ट्रेनें चलायी हैं तो कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिये हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ट्रेन में सहूलियत से टिकट मिल सके। इसी क्रम में रेलवे ने वाराणसी से पुणे के लिये पुणे-मंडुआडीह-पुणे साप्ताहित विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन चार फेरों में संचलित होगी। ट्रेन में चार जनरल, पांच स्लीपर,छह थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी समेत कुल 18 कोच होंगे।
01455 पुणे-मंडुआडीह नवंबर की पांच, 12, 19 और 26 तारीख व हर सोमवार को पुणे से रात 10.30 बजे चलेगी। दौंड़, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और मानिकपुर, इलाहाबाद और ज्ञानपुर में रुकते हुए तीसरे दिन दोपहर तीन बजे मंडुआडीह पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में 01456 मंडुआडीह-पुणे साप्ताहिक ट्रेन सात, 14, 21, 28 व हर बुधवार को मंडुआडीह से सुबह 6.30 बजे खुलेगी। ज्ञानपुर, इलाहाबाद, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी समेत तय स्टेशनो पर रुकते हुए 11.45 बजे पुणे पहुंचेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो