वाराणसी

पूर्व मिसेज इंडिया अर्थ श्वेता चौधरी धोखाधड़ी मामले में फंसीं, वाराणसी में केस दर्ज

पूर्व मिसेज इंडिया अर्थ श्वेता चौधरी और उनके पति अमित चौधरी पर वाराणसी के मंडुवाडीह थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। बता दें कि मलाड (वेस्ट मुंबई) के बांगुर थाने के रूस्तमजी एलांजा माइंड स्पेस निवासी श्वेता मिसेज इंडिया अर्थ प्रतियोगिता 2017 की विजेता है। मामला पैसों के लेने-देन से जुड़ा बताया जा रहा है।

वाराणसीJan 29, 2022 / 11:22 am

Ajay Chaturvedi

श्वेता चौधरी

वाराणसी. पूर्व मिसेज इंडिया अर्थ प्रतियोगिता-2017 की विजेता रहीं, मलाड (वेस्ट मुंबई) के बांगुर थाने के रूस्तमजी एलांजा माइंड स्पेस निवासी श्वेता चौधरी व उनके पति अमित चौधरी केखिलाफ वाराणसी के मंडुवाडीह थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मुकदमा मंडुवाडीह थाने के चित्रगुप्त रेजिडेंसी मीरा नगर कॉलोनी निवासी राजीव वर्मा ने दर्ज कराया है।
वर्मा ने श्वेता चौधरी और उनके पति अमित चौधरी पर दो लाख 81 हजार रुपये उधार लेने के बाद वापस न करने व लाखों रुपये का कीमती सामान कूरियर से मंगाने के बाद मूल्य अदा न करने का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी एसएस इन्वेस्टमेंट के प्रोपराइटर हैं। उन्होंने कालीन व्यवसायी लल्ला राम मौर्या से नौ लाख 77 हजार 5 सौ 8 रुपये मूल्य की कालीन उधार लेकर भेजा। साथ ही तीन लाख 15 हजार रुपये मूल्य की साड़ी कूरियर के जरिए आरोपियों के पते पर भेजी गई थी। लेकिन अब तक न तो नकद रुपया वापस किया गया और ना ही कालीन व साड़ी के रुपयों के कीमत का भुगतान ही किया गया। ऐसे में रुपया हड़पने का आरोप लगाते हुए मंडुवाडीह थाने में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वर्मा के अनुसार कालीन और साड़ी की कीमत चुक्ता करने के बाबत कई दफा श्वेता चौधरी और उनके पति अमित चौधरी से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वो लगातार इस मामले को इग्नोर करते रहे। ऐसे में उन्होंने पुलिस की मदद लेना मुनासिब समझा और मंडुवाडी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने पर विवश हुए, ताकि उनकी उधारी चुक्ता हो सके।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.