जानबूझकर फर्श पर पानी गिराने का आरोप इस मामले में दशाश्वमेध क्षेत्र के गणेश महाल निवासी कुलदीप सेठ का कहना है कि उनका और बड़े भाई मनीष सेठ का परिवार एक ही मकान में रहता है। उन्हने आरोप लगाया है कि पारिवारिक विवाद में रविवार की रात करीब 11 बजे अकारण बड़े भाई मनीष सेठ की पत्नी रितु सेठ ने कमरे के बाहर पानी गिरा दिया। पत्नी शालिनी सेठ ने इस पर एतराज जताया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। फिर बड़े भाई मनीष सेठ और उनके लड़के प्रतीक ने पत्नी के हाथ पर डंडे से हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गईं।
शालिनी हृदय रोगी थीं कुलदीप सेठ का कहना रहा कि पूरा परिवार जानता है की पत्नी शालिनी हृदय रोग से ग्रस्त हैं। इसके बाबजूद बड़े भाई के परिवार ने मारपीट की। पत्नी की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो हम लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मुकदमा दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
"दो भाइयों के बीच के आपसी विवाद का मामला है। मृत शालिनी के पुत्र शुभम सेठ की तहरीर पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।"-आशीष मिश्रा, थानाध्यक्ष दशाश्वमेध
"दो भाइयों के बीच के आपसी विवाद का मामला है। मृत शालिनी के पुत्र शुभम सेठ की तहरीर पर आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।"-आशीष मिश्रा, थानाध्यक्ष दशाश्वमेध