साड़ी व रेडीमेड गारमेंट्स का कारोबार है असदुद्दीन का जानकारी के मुताबिक असदुद्दीन का दशाश्वमेध क्षेत्र के काजीपुरा कलां में साड़ी और रेडीमेड गारमेंट्स का कारोबार है। घर से ही सारा कारोबार चलता है। भूतल पर दुकान है और ऊपरी मंजिल में परिवार रहता हैं। रविवार सुबह मोहल्ले के लोगों की नजर असदुद्दीन खान के मकान पर गई जिसके तीसरे तल स्थित कमरे से धुआं निकल रहा था। लोगोन ने असदुद्दीन को फोन किया तो उनकी नींद खुली। नींद खुलते ही वो आग देख कर घबरा गए। किसी तरह से उन्होंने घर के मेन गेट की चाबी नीचे गिराई। इसी दरम्यान पड़ोस के लोगों ने आग लगने की सूचना दशाश्वमेध थाने को दी। पुलिस ने ही फायर ब्रिगेड क सूचित किया। इस पर कुछ ही पल में फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जहां लगी थी आग वहां रखी थीं साडि़यां और रेडीमेड कपड़े एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय के अनुसार तीसरे तल के जिस कमरे में आग लगी उसमें रेडीमेड कपड़े और साड़ियां रखी थीं। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया जिससे व्यवायी के परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। एसीपी के मुताबिक आग के चलते करीब डेढ़ लाख से ज्यादा की क्षति हुई है। आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी।