scriptचलती बस में लगी आग, सीआरपीएफ ने बचायी यात्रियों की जान | Fire on Roadways bus in Banaras | Patrika News

चलती बस में लगी आग, सीआरपीएफ ने बचायी यात्रियों की जान

locationवाराणसीPublished: Mar 09, 2019 03:25:16 pm

Submitted by:

Devesh Singh

गाजीपुर से बनारस जा रही थी रोडवेज बस, सेल्फ के चलते आग का गोला बनी बस

Roadways bus

Roadways bus

वाराणसी. कैंट थाना क्षेत्र के पहडिय़ा चौकी के पास शनिवार को बड़ा हादसा टल गया है। गाजीपुर से बनारस जा रही रोडवेज की बस में अचानक आग लग गयी। बस से लपटे निकलती देख वहां पर हड़कंप मच गया। पास में ही सीआरपीएफ का शिविर भी है। बस में आग लगी देख कर यात्रियों को बचाने के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों के सहयोग से 20 से 25 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़े:-बीजेपी ने प्रियंका गांधी को दी बड़ी चुनौती, अखिलेश यादव की भी बढ़ गयी परेशानी
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर से निकल कर कैंट रोडवेज की बस आशापुर के पास पहुंची थी। इसी बीच बस बंद हो गयी। चालक ने जब बस को स्टार्ट करने का प्रयास किया तो वह स्टार्ट नहीं हुई। बस के सेल्फ में खराबी के चलते बस चालू नहीं हुई। चालक ने इसकी सूचना गाजीपुर डिपो को दी। डिपो से काह गया कि बस को किसी तरह धक्का देकर स्टार्ट करे और कैंट स्थित रोडवेज डिपो पहुंचे। चालक व सवारी ने मिल कर किसी तरह से बस को चालू किया। इसके बाद बस अभी पहडिय़ा पुलिस चौकी के पास पहुंची थी कि उसमे आग लग गयी। आग लगते ही यात्रियों में हाहाकार मच गया। सीआरपीएफ के साथ स्थानीय लोगों ने किसी तरह यात्रियों को बाहर निकाला। समय रहते हुए सारे यात्रियों को बस से निकालने से बड़ा हादसा होने से टल गया। थोड़ी ही देर में आग पूरी बस में फैल गयी और तेजी से लपटे निकलने लगी। पुलिस ने बस के आस-पास से सभी लोगों को हटा दिया। सीआरपीएफ व स्थानीय लोग बाल्टी से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंच गये और आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़े:-इमरान खान को भारतीय सेना का व महागठबंधन को पीएम मोदी की राजनीतिक शक्ति का भय समाया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो