script

कोरोना पॉजिटिविटी दर में उतार-चढाव जारी, मिले नए 427 केस

locationवाराणसीPublished: Jan 25, 2022 08:29:08 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

वाराणसी में कोरोना पॉजिटिविटी दर में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है। इस बीच मंगलवार को नए 427 केस मिले। यह संख्या भी सोमवार की तुलना में ज्यादा है। लेकिन अच्छी बात ये है कि रिकवरी रेट में भी उछाला आया है। लेकिन पॉजिटिविटी दर में भी 24 घंटे में वृद्धी दर्ज की गई।

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस प्रतीकात्मक फोटो

वाराणसी. कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी दर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सोमवार की तुलना में पॉजिटिविटी दर 5.58 फीसद के मुकाबिल बढ़कर 6.85 फीसद पर पहुंच गया। लेकिन राहत वाली बात ये कि रिकवरी रेट भी सोमवार के 62.49 फीसद की तुलना में बढ़कर 66.88 पर पहुंच गया है। इस बीच मंगलवार को 427 नए केस मिले। सबसे अच्छी बात कि आज किसी की मौत की सूचना नहीं है।
सोमवार की तुलना में रिकवरी व पॉजिटिवटी दर में वृद्धि

बता दें कि सोमवार को जिले में 322 मरीज मिले थे जबकि मंगलवार को 6234 जांच में 427 लोग संक्रमित पाए गए है। बीएचयू लैब से मंगलवार शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक जिले में कोरोना रिकवरी दर बेहतर बताई गई है। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान वाराणसी में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 13 वर्ष से 83 साल तक उम्र वाले शामिल हैं। मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 5 मरीज अस्पताल से तो 692 लोग होम आईशोलेशन से ठीक हुए है। इस बीच कोरोना के चार मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किए गए। ऐसे में अब जिले में कुल 18 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि जिले के अस्पतालों में अभी 424 बेड रिक्त हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हैं उनकी हालत सामान्य है।
जिले में 6,234 में से 5807 की रिपोर्ट निगेटिव

जिले में कुल 6,234 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 5807 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। मंगलवार को 5,434 लोगों ने कोविड का टेस्ट कराया। इनकी रिपोर्ट 24 से 48 घंटे के अंदर आएगी। जिले में कोरोना की इस तीसरी लहर में अब तक कुल 9792 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो