वाराणसी

UP के पूर्व CM नारायण दत्त तिवारी का निधन, बनारस से रहा है गहरा नाता

उनके भाई थे यहां महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में समाजशास्त्र विभाग में प्रोफेसर।

वाराणसीOct 18, 2018 / 04:18 pm

Ajay Chaturvedi

नारायण दत्त तिवारी

वाराणसी. यूपी के पूर्व मुख्यंत्री नारायण दत्त तिवारी का गुरुवार को निधन हो गया। तिवारी का बनारस से गहरा लगाव रहा। खास तौर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से। विद्यापीठ वह कई बार आए। यहां उनके भाई रमेश चंद्र तिवारी समाज शास्त्र विभाग में प्रोफेसर रहे।
तिवारी जी ने 1976 के दौर में बनारस के बेनियाबाग मैदान में कई जनसभाएं कीं। गांधी नेहरू परिवार के नजदीकी माने जाने वाले नरायण दत्त तिवारी बतौर मुख्यमंत्री भी कई बार बनारस आए। आपात काल के दौरान व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गांधी के साथ बनारस आए थे और बेनिया में सभा की थी।
तिवारी जी ही थे जो बनारस में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद का अस्थिकलश लेकर सबसे पहली बार बनारस आए थे। उस दौरान स्कूलों के छात्रों ने कैंट स्टेशन से लहुराबीर पार्क तक सड़क के दोनों किनारों पर खड़ा हो कर अभिनंदन किया था। उसके बाद ही लहुराबीर पार्क का नाम आजाद पार्क पड़ा।
तिवारी जी का पंडित कमलापति त्रिपाठी से गहरा लगाव रहा। वह उनके आवास पर भी कई बार आए। बनारस के कांग्रेसियों को उन्होंने काफी प्रेरित किया। बनारस के विकास कार्यों को लेकर वह काफी सचेत रहा करते थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.