scriptटमामटर 10 रुपये तो मटर 20 रुपये किलो बिक रहा, मौसम की मार से सब्जियों के दाम में आई कमी, फल भी हुए सस्ते | fruits and vegetables sold at cheap rates due to weather changes | Patrika News

टमामटर 10 रुपये तो मटर 20 रुपये किलो बिक रहा, मौसम की मार से सब्जियों के दाम में आई कमी, फल भी हुए सस्ते

locationवाराणसीPublished: Jan 20, 2021 04:56:06 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

कड़ाके की ठंड ने आमजन को बेहाल कर दिया है। इससे जहां लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है, तो वहीं सब्जियों के भाव गिर रहे हैं

टमामटर 10 रुपये तो मटर 20 रुपये किलो बिक रहा, मौसम की मार से सब्जियों के दाम में आई कमी, फल भी हुए सस्ते

टमामटर 10 रुपये तो मटर 20 रुपये किलो बिक रहा, मौसम की मार से सब्जियों के दाम में आई कमी, फल भी हुए सस्ते

वाराणसी. कड़ाके की ठंड ने आमजन को बेहाल कर दिया है। इससे जहां लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है, तो वहीं सब्जियों के भाव गिर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के कारण सब्जियों, दलहनी, चने की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। धान की फसल में अंकुरित की समस्या आ रही है। खेतों में भी सब्जियों के पौधे मुरझा रहे हैं। इससे किसान परेशान होकर कम दाम पर सब्जियों को बेचने पर मजबूर है।
धुंध, कोहरे व पाला मारने से सब्जियों की फसलों के नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। इससे किसान मजबूरन मंडी में सब्जियों को कम कीमत में ही बेचने को मजबूर है। डिमांड से अधिक माल आने से भी कीमत में गिरावट आ गई है। मंडी में एक सप्ताह पहले तक 25-30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाकर और गोभी अब 10 रुपये की कीमत पर पहुंच गया है। सर्दी के मौसम में सबसे अधिक बिकने वाला हरा मटर भी मात्र 20 रुपये किलो बिक रहा है। अन्य सब्जियों में भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है।
फलों के दाम में भी राहत

फलों की कीमत में भी कमी दिख रही है। बाजार में इस समय संतरा 20 रुपये किलो बिक रहा है। इसी तरह थोक मंडी में पपीता, बेर, अमरूद के दाम में भी राहत है। वाराणसी में पपीता का थोक भाव 30 रुपये किलो से घटकर 20 रुपये हो गया है। शरीफा और बेर का भाव 70 रुपये से घटकर 50 रुपये किलो हो गया है। अमरूद का भाव 50 से 60 रुपये किलो हो गया है जो अब 80 से 100 रुपये किलो था।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ymof7
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो