G20 Summit : SFWG की अंतिम बैठक आज से वाराणसी में, 80 देशों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
वाराणसीPublished: Sep 13, 2023 09:36:30 am
G20 Summit : भारत की G20 अध्यक्षता के तहत चौथी G20 सतत वित्त कार्य समूह (SFWG) की बैठक 13 से 14 सितंबर तक बनारस में होगी। बैठक में G20 सदस्य देशों, विशेष आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 80 से अधिक प्रतिनिधि इस बैठक में शिरकत करेंगे। बैठक के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधि G20 सतत वित्त रिपोर्ट को अंतिम रूप देंगे।


G20 Summit
G20 summit : वाराणसी में बुधवार से भारत की अध्यक्षता में चौथी G20 सतत वित्त कार्य समूह (SFWG) की बैठक शुरू होगी। दो दिवसीीय इस बैठक के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। मंगलवार को ही डेलिगेशन वाराणसी पहुंच चुके हैं। इस चौथी और अंतिम बैठक में 2023 जी 20 सस्टेनेबल फाइनेंस रिपोर्ट को अंतिम रूप देने पर डेलीगेशंस ध्यान केंद्रित करेंगे और जी 20 सस्टेनेबल फाइनेंस रोडमैप में सूचीबद्ध कार्यों के क्षेत्राधिकार, आईओ और संबंधित हितधारकों द्वारा की गई प्रगति पर भी चर्चा करेगी।