scriptशहर बनारस को प्रदूषण मुक्त करने की पहल, फेफड़ों में अब नहीं जाएगा काला धुआं | GAIL India ready to launch nine CNG stations in Benaras | Patrika News

शहर बनारस को प्रदूषण मुक्त करने की पहल, फेफड़ों में अब नहीं जाएगा काला धुआं

locationवाराणसीPublished: Apr 05, 2019 01:38:32 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

गेल इंडिया अप्रैल से जून के बीच खोलेगा 09 सीएनजी स्टेशन। फिलहाल 03 सीएनजी स्टेशन कर रहे हैं काम।

सीएनजी स्टेशन

सीएनजी स्टेशन

वाराणसी. ट्रैफिक जाम, डीजल और पेट्रोल के धुएं से बर्बाद होता वातावरण, वायु प्रदूषण की चपेट में आती जनता। तमाम रोगों की गिरफ्त में आ रहे लोग। इन सब को लेकर दुनिया भर के सबसे प्रदूषित शहरो में शुमार हो चुके बनारस को प्रदूषण मुक्त करने की कवायद शुरू हुई है। यह ट्रैफिक पुलिस के स्तर से नहीं बल्कि गेल इंडिया की पहल है। इस नेक पहल के तहत गेल ने शहर में सीएनजी स्टेशनों का जाल बिछाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरूआत हो चुकी है और जून तक एक दो नहीं डेढ़ दर्जन सीएनजी स्टेशन हो जाएंगे इस आधुनिक और स्मार्ट होते बनारस में।
गेल इंडिया प्रशासन का कहना है कि फिलहाल डीएलडब्ल्यू, तरना और रिंग रोड में सीएनजी स्टेशन ने काम करना शुरू कर दिया है। अब शहर के अन्य नौ क्षेत्रों में सीएनजी स्टेशन खोलने की योजना है जिस पर इसी माह काम शुरू हो जाएगा।
यहां खुलेंगे सीएनजी स्टेशन

-अप्रैल में सिगरा इलाके में सीएनजी स्टेशन चालू कर दिया जाएगा

-मई में नदेसर

-जून में भेलूपुर, चितईपुर, चुरामनपुर, अमरा बाइपास, पांडेयपुर और राजघाट इलाके में सीएनजी स्टेशन काम करना शुरू कर देंगे।
खास बातें

-बनारस में कार्यरत तीन सीएनजी फिलिंग स्टेशनों से रोजाना 08 हजार किलो ग्राम की बिक्री हो रही है

-58.67 रुपये प्रति किलो ग्राम है कीमत

– शहर में फिलहाल सीएनजी से चल रहे हैं 2500 वाहन
-शहर में करीब 4500 ऑटो पंजीकृत हैं

-दो लाख कार हैं

ये सभी सीएनजी से चलने लगेंगे तो शहर का वायुमंडल काफी हद तक सुरक्षित हो पाएगा।

आरटीओ ने ऑटो में सीएनजी किट लगाने के लिए 06 एजेंसियों को अधिकृत किया है।
यहां लगाया जा सकता है सीएनजी किट

डीएलडब्ल्यू, हरहुआ और पांडेयपुर में अधिकृत एजेंसी सीएनजी किट लगा रही है।

– एक ऑटो में सीएनजी किट लगवाने में तकरीबन 25 हजार रुपये खर्च आ रहा है।
कीमत के लिहाज से सीएनजी पेट्रोल से काफी सस्ता है, ऐसे में ऑटो चालक भी इसके लिए तैयार हैं। ऑटो चालक यूनियन के मुताबिक सीएनजी चालित ऑटो से हमें भी फायदा होगा और यात्रियों को भी।
कोट
”शहर को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में काम करने का इरादा है। इसी के तहत तीन सीएनजी स्टेशन खोले गए हैं और अब और नौ स्टेशन खोलने की तैयारी है। जब शहर में 12 सीएनजी स्टेशन हो जाएंगे तो शहर का प्रदूषण भी कम होगा, यात्रियों को भी राहत मिलेगी और ऑटो चालक भी फायदे में रहेंगे क्योंकि यह पेट्रोल से सस्ता है।”- एसएन यादव, जीएम गेल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो