script#Gandhi 150: पूर्व संध्या पर इस स्कूल में लगी बापू के चित्रों की पोस्टर प्रदर्शनी देखने उमड़ीं छात्राएं | Gandhi 150 birth anniversary Exhibition of Bapu pictures in Varanasi | Patrika News

#Gandhi 150: पूर्व संध्या पर इस स्कूल में लगी बापू के चित्रों की पोस्टर प्रदर्शनी देखने उमड़ीं छात्राएं

locationवाराणसीPublished: Oct 01, 2019 05:46:38 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

#Gandhi 150: आश्रम कन्या इंटर कालेज में मनाया गया राष्ट्रपिता गांधी का उत्सव महात्मा गांधी पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी व चित्र कला प्रतियोगिता में लोगों ने बढ़-चढ कर लिया हिस्सा

Gandhi 150 birth anniversary

Gandhi 150 birth anniversary

वाराणसी. #Gandhi 150 यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर सोनबरसा के आश्रम कन्या इंटर कालेज में गांधी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने गांधी जी के प्रेरक संदेशों को चित्र के माध्यम से कागज पर उकेरा। आशा ट्रस्ट द्वारा पोस्टर प्रर्दशनी का भी आयोजन किया गया, जिसमे गांधी जी के जीवन परिचय, संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को प्रदर्शित करने वाले 150 पोस्टर शामिल थे।
Gandhi 150 birth anniversary
विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि बच्चों ने अपने अध्ययन के आधार पर चित्र कला की इस प्रतियोगिता में चित्रों को बनाया है। विद्यालय की स्थापना के समय से ही यहां गांधी जी के मूल्यों पर विशेष महत्व दिया जाता है।
ये भी पढें- #Gandhi 150 पूर्व संध्या पर वाराणसी के इस तबके के लोगों ने मनायी जयंती

Gandhi 150 birth anniversary
IMAGE CREDIT: patrika
इस अवसर पर आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पांडेय ने कहा कि गांधी पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से हम गांधी जी के जीवन संदेश को सुरुचिपूर्ण ढंग से बच्चो तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे वर्तमान पीढ़ी देश के नव निर्माण में उनके योगदान से बखूबी परिचित हो सकें। चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा।
Gandhi 150 birth anniversary
गांधी उत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूरज पांडेय, जय प्रकाश दुबे, प्रदीप सिंह, सूबेदार दुबे, कमलेश सिंह, महेंद्र प्रसाद, प्रमोद चौबे , सुनीता यादव आदि का विशेष योगदान रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो