Ganga Raising : वाराणसी में नौका संचालन पर लगी रोक, वार्निंग लेवल के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, वरुणा में पलट प्रवाह
वाराणसीPublished: Jul 23, 2023 10:37:53 am
Ganga Raising : गंगा में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। तटवर्ती इलाकों में लगातर लाउड हेलर अलाउंस कराया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा बाढ़ चौकियां भी अलर्ट कर दी गयी हैं।


Varanasi Ganga Raising
Ganga Raising : पहाड़ी इलाकों में हो रही झमाझम बरसात ने मैदानी इलाकों में नदियों में उफान ला दिया है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 65.29 मीटर था जो खतरे के निशान से महज 6 मीटर दूर है। वाराणसी में गंगा में नौका संचालन रोक दिया गया है। इस बाढ़ से सहायक नदी वरुणा में पलट प्रवाह से तटवर्तियों में हड़कंप मचा हुआ है।