Ganga Rising Update : वाराणसी में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, वार्निंग लेवल से बस इतनी है दूर
वाराणसीPublished: Jul 16, 2023 07:58:57 pm
Ganga Rising Update : वाराणसी में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल 70.262 मीटर है। वाराणसी में साल 2022 में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बही थी जिससे निचले इलाकों में हड़कंप मच गया था। इस बार भी पहाड़ों की वर्षा से निचले इलाके में लोग घबराए हुए हैं।


Ganga Rising Update
Ganga Rising Update : वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पहाड़ी इलाकों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं एमपी में हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं। ऐसे में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 61.97 मीटर था जो 10 घंटे में बढ़कर 62.14 हो गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ेगा। वहीं गंगा गाजीपुर और बलिया में भी तेजी से बढ़ रहीं हैं।