scriptGanga Seva Nidhi lit sky lamps in memory of the immortal martyr in Varanasi | देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की याद में गंगा तट पर टिमटिमाए आकाश दीप, उमेश पाल के सुरक्षाकर्मी भी किए गए याद | Patrika News

देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों की याद में गंगा तट पर टिमटिमाए आकाश दीप, उमेश पाल के सुरक्षाकर्मी भी किए गए याद

locationवाराणसीPublished: Oct 29, 2023 07:09:02 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

1999 कारगिल युद्ध विजय से गंगा सेवा निधि द्वारा अमर शहीदों के पुण्य स्मृति में आकाश दीप संकल्प का विस्तारीकरण एवं राष्ट्रीय रूप दिया था। इसी क्रम में रविवार को आसमान में आकाश दीप टिमटिमाए, जो माह भर जलाए जाएंगे।

Sky lamps twinkled in the sky of Kashi
Varanasi News
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में भारत के अमर वीर योद्धाओं की स्मृति में सम्पूर्ण कार्तिक मास गंगा तट पर आकाशदीप जलाया जाता है। ऐसे में गंगा सेवा निधि ने रंगा-रंग कार्यक्रम के साथ रविवार को काशी के नभ में आकाशदीप स्थापित किए। 1999 कारगिल विजय के बाद से शुरू हुई यह परंपरा अनवरत जारी है। गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित भव्य देव-दीपावली महोत्सव के साथ ही आकाश दीप का समापन किया जाता है तथा भारत के अमरवीर योद्धाओं को भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित भी किया जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.