script

रेड जोन में भी शराब की दुकानों पर भारी भीड़, जमकर उड़ रही सोशल डिस्टेंन्सिंग की धज्जियां

locationवाराणसीPublished: May 04, 2020 12:16:21 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

पियक्कड़ों के मन में न कोरोना का खौफ दिख रहा है और न ही कोई चिंता

रेड जोन में भी शराब की दुकानों पर भारी भीड़, जमकर उड़ रही सोशल डिस्टेंन्सिंग की धज्जियां

लोगों का कहना है कि अगर इस तरीके की लापरवाही होती रही तो कोरोना महामारी से निपटना आसान नहीं होगा।

वाराणसी. लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद सोमवार की सुबह खुली शराब की दुकानों पर सबसे ज़्यादा भीड़ नजर आ रही है। पियक्कड़ों के मन में न कोरोना का खौफ दिख रहा है न और कोई चिंता। ये लोग सबसे पहले शराब पीकर अपनी महीने भर की खुराक पूरा कर लेना चाहते हैं। ठेके के आसपास रहने वाले इस हालत से सहमे हुए हैं। लोगों का कहना है कि अगर इस तरीके की लापरवाही होती रही तो कोरोना महामारी से निपटना आसान नहीं होगा।
बता दें कि लोहामंडी से कैंट मार्ग, भेलुपुरा के सोनारपुरा के शिवाला रोड और महमूरगंज रोड पर खुली दुकानों के सामने भारी भीड़ दिखी। यहां शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंन्सिंग की खूब धज्जियां उड़ीं। शराब पाने के लिए लोग के दूसरे से झगड़ते भी नजर आए।
रेड जोन में है बनारस
जिले में कोरोना पॉजीटिव के 61 केस अब तक दमन आ चुके हैं। इसजे रेड जोन में रखा गया है। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नगर निगम के भीतर भी सभी दुकानों को खोलने का निर्देश है पर सबसे बुरा हाल शराब की दुकानों पर है। अगर ऐसा ही रहा फो प्रशासन को जल्द इसके बारे में नया फरमान जारी करना होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो