झाड़ियों में छुपकर बात कर रहे थे युवक-युवती, अचानक जली टार्च और युवती की हो गई मौत
वाराणसीPublished: Sep 19, 2023 10:27:43 am
Varanasi News : शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी में युवती की कुएं में गिरने से मौत हो गई। वहीं उसके साथ गिरा युवक गंभीर रूप से घायल है।


युवती की मौत के बाद परिजनों से पूछताछ करती वाराणसी पुलिस।
Varanasi News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार की रात एक युवती की मौत हो गयी। युवती की मौत उस वक़्त हुई जब वह एक युवक से झाड़ियों में छुपकर बात कर रही थी। इस दौरान किसी ने टार्च जला दी जिससे घबराकर भागे युवक और युवती अंधेरे की वजह से पास के ही एक सूखे कुएं में गिर गए । इस दौरान युवती की मौत हो गयी और युवक घायल हो गया। अब परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।