scriptGirl dies youth injured after falling into well in Varanasi know the matter | झाड़ियों में छुपकर बात कर रहे थे युवक-युवती, अचानक जली टार्च और युवती की हो गई मौत | Patrika News

झाड़ियों में छुपकर बात कर रहे थे युवक-युवती, अचानक जली टार्च और युवती की हो गई मौत

locationवाराणसीPublished: Sep 19, 2023 10:27:43 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : शिवपुर थानाक्षेत्र के चांदमारी में युवती की कुएं में गिरने से मौत हो गई। वहीं उसके साथ गिरा युवक गंभीर रूप से घायल है।

Girl dies youth injured after falling into well in Varanasi know the matter
युवती की मौत के बाद परिजनों से पूछताछ करती वाराणसी पुलिस।
Varanasi News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार की रात एक युवती की मौत हो गयी। युवती की मौत उस वक़्त हुई जब वह एक युवक से झाड़ियों में छुपकर बात कर रही थी। इस दौरान किसी ने टार्च जला दी जिससे घबराकर भागे युवक और युवती अंधेरे की वजह से पास के ही एक सूखे कुएं में गिर गए । इस दौरान युवती की मौत हो गयी और युवक घायल हो गया। अब परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.