scriptबनाया छात्रा का फर्जी फेसबुक एकाउंट और कर दी अश्लील पोस्ट, छात्रा का घर से निकलना बंद | girl Student fake Facebook account created and loaded porn film | Patrika News

बनाया छात्रा का फर्जी फेसबुक एकाउंट और कर दी अश्लील पोस्ट, छात्रा का घर से निकलना बंद

locationवाराणसीPublished: Oct 22, 2018 12:40:54 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

पूरा परिवार सदमे में, पुलिस की जांच जारी।

girl Student fake Facebook account created and loaded porn film

girl Student fake Facebook account created and loaded porn film

वाराणसी. पुलिस चाहे जितने दावे कर ले लेकिन बनारस में छात्राओं की आबरू से खिलवाड़ जारी है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से आगे की कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। अब तो मनचलों का मन इतना बढ़ गया है कि वो किसी भी छात्रा के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बना कर पर उस पर अश्लील पोस्ट करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला चोलापुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस प्रकरण में पीड़ित छात्रा का घर से निकलना बंद हो गया है। घरवाले भी सदमे में हैं। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है।
बताते हैं कि चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की इंटर की छात्रा के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट खोल कर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल किया गया है। तकरीबन 10 दिन पूर्व किसी ने कई फर्जी एकाउंट बनाया और उस पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कीं। इतना ही नहीं छात्रा के परिजनों का मोबाइल नंबर व पता भी उस पर दिया गया है जिसे तेजी से वायरल भी किया जा रहा है। इस पोस्ट के बाद से छात्रा के परिवारीजनों के मोबाइल पर फोन आना शुरू हो गया। इससे परेशान परिवार के लोगों ने पहले खुद ही इसकी जानकारी जुटानी शुरू की। जो भी उन्हें पता चला उसे जान कर उनके होश उड़ गए।
परिवार के लोगों ने फौरन चोलापुर थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को मामले की जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई। लेकिन हफ्ता भर बीतने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से छात्रा का घर से निकलना दूभर हो गया है। पुलिस से मदद की आस लगाए छात्रा एवं उसके परिजन अवसादग्रस्त हो चुके हैं।
पीड़ित पक्ष की मानें तो कुछ माह पूर्व भी इसी तरह का फर्जी एकाउंट बनाया गया था, तब भी 1090 पर शिकायत की गई थी। उस वक्त तो वह एकाउंट बंद कर दिया गया था। लेकिन आरोपी के पकड़ में ना आने से दोबारा यह घटना हुई है। बीते 10 दिनों में उक्त फर्जी फेसबुक एकाउंट पर कई आपत्तिजनक पोस्ट किए गए हैं। साथ ही गलत तरीके से उक्त एकाउंट में डाले गए परिजनों के नंबर पर प्रतिदिन सैकड़ों फोन आ रहे हैं, जिससे उन्हें अपना मोबाइल हमेशा स्विच ऑफ रखना पड़ रहा है। इस मामले में जब चोलापुर निरीक्षक अशोक सिंह यादव से संपर्क किया गया तो उनका जवाब था कि अभी मामले की जांच की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो