scriptgoing to BHU from Varanasi Airport will be easy PM can inaugurate this four lane | वाराणसी एयरपोर्ट से BHU जाना होगा आसान, PM कर सकते हैं इस फोरलेन का उद्घाटन | Patrika News

वाराणसी एयरपोर्ट से BHU जाना होगा आसान, PM कर सकते हैं इस फोरलेन का उद्घाटन

locationवाराणसीPublished: Oct 17, 2023 08:52:12 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News: काशी की बहुप्रतीक्षित फुलवरिया फोरलेन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। 25 अक्टूबर तक इस फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो सकती है।

going to BHU from Varanasi Airport will be easy PM can inaugurate this four lane
Varanasi News
Varanasi News: शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना फुलवरिया फोर लेन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस फोर लेंन का सबसे बड़ा काम फुलवरिया रेलवे फाटक नंबर पांच के दूसरे लेन पर बो स्टिंग गार्डर का काम और ढलाई का काम पूरा होते हुए इस फोर लेन के उद्घाटन की तरफ सबकी निगाहें जमी हुई हैं। सेतु निगम के अधिकारियों की मानें तो एक सप्ताह के अंदर पिच रोड का काम पूरा हो जाएगा और इस फोर लेन पर आवागमन शुरू हो जाएगा। इस फोर लेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशीवासियों को समर्पित कर सकते हैं। बता दें कि इस फोरलेन के बनने से एयरपोर्ट से बीएचयू और बीएलडब्लू की सीधी कनेक्टिविटी बिना शहर में आए हो सकेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.