script

धनतेरस से पहले दामों में गिरावट, सोने-चांदी की खरीदारी का है शानदार मौका

locationवाराणसीPublished: Oct 31, 2021 12:30:56 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

Gold and Silver Rate Fall in Price Latest Price- दिवाली-धनतेरस से पहले सोने चांदी का रेट गिर गया है। गुड रिटर्न्स के अनुसार, रविवार को 24 कैरेट की शुद्धता वाले सोने की कीमत 4861 रुपये प्रति ग्राम है। सोने का भाव 48,610 प्रति 10 ग्राम है।

Gold and Silver Rate Fall in Price Latest Price

Gold and Silver Rate Fall in Price Latest Price

वाराणसी. Gold and Silver Rate Fall in Price Latest Price. दिवाली (Diwali) व धनतेरस (Dhanteras) से पहले सोने चांदी का रेट गिर गया है। गुड रिटर्न्स के अनुसार, रविवार को 24 कैरेट की शुद्धता वाले सोने की कीमत 4861 रुपये प्रति ग्राम है। सोने का भाव 48,610 प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 4635 प्रति ग्राम है। इससे पहले गुरुवार को बाजार बंद होने पर चांदी और चांदी क्रमशः 47,961 रुपये और 64,931 रुपये थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में कमजोरी आने से आज सोने की कीमतों में लगातार तीसरी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट और कमजोर डॉलर से बुलियन की सेफ-हेवन अपील के कारण सोने की कीमतों में तीसरे साप्ताहिक लाभ के लिए निर्धारित किया गया है। इस बीच, हाजिर सोना इस सप्ताह 1,797.82 डॉलर प्रति औंस पर मजबूती के साथ 0.3 फीसदी चढ़ा, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी गिरकर 1,799.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
दीपावाली से पहले खरीदारी का मौका

दीपावली से पहले सोने की खरीदारी का शानदार मौका है। दाम में गिरावट से यह निवेश के लिए भी सही समय है।सोने के दाम मांग और आपूर्ति के हिसाब से तय होते हैं। जैसे ही लोग दीपावाली की शॉपिंग के लिए आगे आएंगे, मांग बढ़ जाएगी और उसी अनुपात में दामों में भी बढ़त दिखनी शुरू हो जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो