scriptश्री रामलला के भव्य मंदिर निर्माण को काशी से शुरू हुआ स्वर्ण संग्रह अभियान | Gold collection campaign from Kashi to build grand temple of Shri Ram | Patrika News

श्री रामलला के भव्य मंदिर निर्माण को काशी से शुरू हुआ स्वर्ण संग्रह अभियान

locationवाराणसीPublished: Feb 07, 2020 05:46:16 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-गांव-गांव से कम से कम एक ग्राम स्वर्ण संग्रह करने का लक्ष्य

रामालय न्यास का स्वर्ण संग्रह अभियान

रामालय न्यास का स्वर्ण संग्रह अभियान

वाराणसी. अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि रामालय के भव्य मंदिर निर्माण के लिए वाराणसी में माघ शुक्ल त्रयोदशी संवत् 2076 विक्रमी तद्नुसार दिनांक 07 फरवरी शुक्रवार को रामालय न्यास के सचिव स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने स्वर्णालय श्री रामलला स्वर्ण संग्रह सपर्या अभियान का अधिकारिक शुभारम्भ न्यास के केंद्रीय कार्यालय श्रीविद्यामठ केदारघाट वाराणसी से किया।
इस अभियान में श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में श्री रामलला के भव्य बालमन्दिर के लिए राम-राम ग्राम-ग्राम योजना के तहत प्रत्येक गांव से कम से कम एक ग्राम स्वर्ण संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस कड़ी में सर्वप्रथम माँ गंगा से राम मन्दिर के लिए सोना मांगा गया फिर उसके बाद मां गंगा के बेटों काशीवासियों से श्रीरामलला के लिए स्वर्ण संग्रह अभियान का शुभारम्भ किया गया।

इस कार्यक्रम में वाराणसी जिले के सभी ब्लाकों एवं नगर निकायों के लिए अधिकृत स्वर्ण संग्राहकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इससे नियुक्त हुए अधिकृत स्वर्ण संग्राहक अर्थात स्वर्णाधायक समाज में लोगो के मध्य जाकर उनसे श्रीरामलला के मंदिर के लिए स्वर्ण संग्रहित कर सकें।
मन है बड़ा मलाल में, रामलला तिरपाल में: अविमुक्तेश्वरानंद

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि असली रामभक्तों का मन बड़ा मलाल में है क्योंकि श्रीरामलला आज भी तिरपाल में है। जब तक न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन था तब तक तो यथास्थिति रखने की बात थी पर जब उच्चतम न्यायालय ने जन्मभूमि में मन्दिर की बात साफ कर दी तब भी क्यों किसी ने यह नही सोचा कि शीघ्रातिशीघ्र श्रीरामलला को तम्बू से मुक्त किया जाये। यह बात यदि किसी ने सोचा तो प्रथम महापुरुष ज्योतिष् एवं द्वारका शारदापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज ने सोचा।
उत्तम मुहूर्त जया तिथि एवं प्रीति योग तथा सर्वार्थसिद्धि योग में लोगों ने किया स्वर्णदान
आज माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को लगभग 12 बजे से जया तिथि एवं प्रीति योग सर्वार्थसिद्धि योग का शुभ मुहूर्त था । इस मुहूर्त में श्रीरामलला के स्वर्णमयी मन्दिर निर्माण के लिए स्वर्ण दान देने के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त था । अतः इस मुहूर्त में अनेक लोगों ने पंजीकृत रूप से श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के मन्दिर के लिए स्वर्णदान किया ।
निवेदन करने पर ही लिया जाएगा स्वर्णदान
पूज्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज ने कहा कि रामालय न्यास उन्हीं लोगों से अयोध्या स्थित श्रीरामलला के बाल मन्दिर के लिए स्वर्ण लेगा जो रामालय न्यास से रामजी के लिए स्वर्णदान लेने के लिए लिखित निवेदन करेंगे । इस हेतु जो लोग रुपये या आनलाइन दान करना चाहते हैं उनके लिए आनलाइन पेमेण्ट गेट-वे की भी सुविधा को सार्वजनिक किया गया ।
ये थे मौजूद
इस अवसर पर अनिल शुक्ल, सुनील उपाध्याय, सुनील शुक्ल, अजय सिंह, विष्णु मांझी, स्वामी त्रिभुवनदास, अविनाश चन्द्र, सतीश अग्रहरि, सदानन्द तिवारी, विशाल मेहरा, किशन जायसवाल आदि जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंगलाचरण से हुआ । संचालन दीपक केसरी ने किया।
वाराणसी जिले में नियुक्त स्वर्णाधायक (AGC)

1. श्री अभय शंकर तिवारी- आराजीलाइन ब्लॉक
2. श्री रमेश उपाध्याय- पिन्ड्रा ब्लॉक
3. श्री सतीश अग्रहरी- काशीविद्यापीठ ब्लॉक
4.श्री प्रदीप मिश्रा- सेवापुरी ब्लॉक
5. श्री हरिश्चन्द्र देशप्रेमी- चोलापुर ब्लॉक
6- श्री अजय सिंह- चिरईपुर ब्लॉक
7- श्री सुधीर महतो- बड़ागाँव ब्लॉक
8- श्री अनुराग द्विवेदी- हरहुआ ब्लॉक
9- श्री सदानन्द तिवारी- नगर निगम आदमपुरजोन
10- श्री सुनील शुक्ला- नगर निगम कोतवाली जोन
11- श्री प्रमोद माँझी- नगर निगम भेलूपुर जोन
12- श्री विशाल मेहरा- नगर निगम दशाश्वमेध जोन
13- श्री हरिनाथ दुबे- नगरनिगम वरुणापार जोन
14- श्री सुनील उपाध्याय- नगर पालिका परिषद् रामनगर
15- श्री रामसुधार मिश्रा- नगरपंचायत गंगापुर
16- श्री अरुण योगी- बी एच यु क्षेत्र
17- जयन्तुजय शास्त्री- डीरेका
18- राजकुमार सिंह- छावनी बोर्ड
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो