scriptgranvapi mosque case 6 petition hearing in Varanasi courts up | ज्ञानवापी मस्जिद केस में दाखिल हैं 6 याचिकाएं, मांगे गए हैं ये अधिकार | Patrika News

ज्ञानवापी मस्जिद केस में दाखिल हैं 6 याचिकाएं, मांगे गए हैं ये अधिकार

locationवाराणसीPublished: Dec 02, 2022 07:34:05 pm

Submitted by:

Gopal Shukla

ज्ञानवापी केस से जुड़े अलग-अलग मामलों में सुनवाई की तारीख बढ़ा दी गई हैं। इससे जुड़े 6 प्रकरणों पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिसमें पांच मामलों की सुनवाई अब अगले साल होगी। एक मुकदमे की सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।

gyanvapi_case.jpg

ज्ञानवापी मस्जिद केस में वाराणसी की कोर्ट में 6 मामलों पर सुनवाई हुई। याचिका में मस्जिद परिसर को हिंदुओं को सौंपने सहित कई मांगे शामिल हैं। इनकी सुनवाई अलग-अलग कोर्ट में हुई।

मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग जैसे ढांचे की पूजा, श्रृंगार और भोग के अधिकार मिलने की मांग याचिका में की गई है। 6 में से पांच मामलों की सुनवाई के लिए 5 जनवरी की तारीख तय की गई है। एक मामले की सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.