वाराणसीPublished: Dec 02, 2022 07:34:05 pm
Gopal Shukla
ज्ञानवापी केस से जुड़े अलग-अलग मामलों में सुनवाई की तारीख बढ़ा दी गई हैं। इससे जुड़े 6 प्रकरणों पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिसमें पांच मामलों की सुनवाई अब अगले साल होगी। एक मुकदमे की सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।
ज्ञानवापी मस्जिद केस में वाराणसी की कोर्ट में 6 मामलों पर सुनवाई हुई। याचिका में मस्जिद परिसर को हिंदुओं को सौंपने सहित कई मांगे शामिल हैं। इनकी सुनवाई अलग-अलग कोर्ट में हुई।
मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग जैसे ढांचे की पूजा, श्रृंगार और भोग के अधिकार मिलने की मांग याचिका में की गई है। 6 में से पांच मामलों की सुनवाई के लिए 5 जनवरी की तारीख तय की गई है। एक मामले की सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।