scriptज्ञानवापी मामले में बड़ा फैसला, हिंदू पक्ष को झटका, होती रहेगी नमाज | Gyanvapi case: Big decision in Gyanvapi case, shock to Hindu side, Namaz will continue | Patrika News
वाराणसी

ज्ञानवापी मामले में बड़ा फैसला, हिंदू पक्ष को झटका, होती रहेगी नमाज

Gyanvapi case: यूपी के वाराणसी में ज्ञानवापी मामले में कोर्ट से हिन्दू पक्ष को झटका लगा है। कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाना की छत पर मुस्लिमों को जाने पर रोकने की अर्जी को खारिज कर दिया है।

वाराणसीSep 13, 2024 / 02:56 pm

Krishna Rai

Gyanvapi case: ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट के फैसले से हिंदू पक्ष को झटका लगा है। वाराणसी सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल की कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाना की छत पर मुसलमानों को जाने पर रोक लगाने वाली हिंदू पक्ष की अर्जी को खारिज कर दिया है। केस से जुड़े अन्य मामलों में अग्रिम सुनवाई के लिए 19 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। यह अर्जी नंदी जी महाराज विराजमान, लखनऊ के जन उद्घोष सेवा संस्था और कानपुर की आकांक्षा तिवारी सहित अन्य की ओर से दाखिल की गई थी।
दाखिल की गई थी यह अर्जी
Gyanvapi case: जन उद्घोष सेवा संस्था द्वारा एक याचिका डाली गई थी। जिसमें व्यास जी की तहखाना की छत पर मुसलमानों के इकट्ठा होने से रोके जाने की मांग की गई थी। आज का मियां कहां गया था की छत जर्जर हो गई है उसके मरम्मत करने और मुसलमानों को तहखाना की छत पर जाने से रोकने का आदेश दिया जाए। मामले में सुनवाई करते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन ने इस याचिका को खारिज कर दिया है।

Hindi News / Varanasi / ज्ञानवापी मामले में बड़ा फैसला, हिंदू पक्ष को झटका, होती रहेगी नमाज

ट्रेंडिंग वीडियो